ETV Bharat / state

इस वर्ष अमृत महोत्सव के रंग में रंगेंगे 'बाबा विश्वनाथ', ये है प्लान - Shri Kashi Vishwanath mandir

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चारो तरफ राष्ट्रीय ध्वज रंग दिखा दिखाई दे रहा है. इस स्वर्णिम अवसर पर वाराणसी में महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाने वाली बाबा की पालकी यात्रा इस बार राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दिखेगी.

तिरंगे के रंग में दिखेगी बाबा विश्वनाथ की झांकी
तिरंगे के रंग में दिखेगी बाबा विश्वनाथ की झांकी
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 10:39 PM IST

वाराणसी: श्रावण पूर्णिमा पर महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाने वाली बाबा की पालकी यात्रा इस बार राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दिखेगी. राष्ट्रध्वज के रंगों वाले पुष्पों से बाबा के रजत विग्रह का श्रृंगार किया जाएगा. जिस पालकी पर विराजमान होकर महादेव टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे, उसकी साज-सज्जा भी तिरंगा के थीम पर ही होगी. यह जानकारी काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने दी है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि धर्म है. इसमें अटूट आस्था व्यक्त करते हुए हमने आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए यह निर्णय किया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि इस बार अवसर विशेष होने के कारण इस वर्ष महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के मध्य होने वाली यात्रा में बाबा भक्तों को दर्शन देते हुए जाएंगे. यह व्यवस्था सिर्फ आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए की गई है. अगले वर्ष से पुन: बाबा का विग्रह परंपरानुसार श्वेत वस्त्र से ढंक से किया जाएगा. बाबा की पालकी यात्रा में दंड लेकर चलने का दायित्व संजीव रत्न मिश्र निभाएंगे.

रजत मशाल पं. वाचस्पति तिवारी लेकर पालकी के आगे-आगे चलेंगे. बाबा की पालकी की सज्जा विश्वनाथ मंदिर के रोहित माली द्वारा की जाएगी. डॉ. तिवारी ने बताया 11 अगस्त दिव गुरुवार को विश्वनाथ मंदिर में झुलनोत्सव से पूर्व 10 अगस्त को टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर अमृत कजरी महोत्सव का आयोजन शाम को 5:00 बजे से किया जाएगा. पंचबदन विग्रह को विश्वनाथ में झुलनोत्सव के लिए ले जाए जाने के पूर्व बुधवार को महंत-आवास पर बाबा की चल प्रतिमा का विशेष पूजन अनुष्ठान के बाद भगवान शिव की गोद में माता पार्वती और प्रथमेश की प्रतिमा को विराजमान कराकर तिरंगा श्रृंगार किया जाएगा. इस अवसर पर कजरी के पारंपरिक आयोजन में पागल बाबा, अराधना सिंह और पूनम श्रीवास्तव द्वारा कजरी प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे पढ़ें- अयोध्या में निकला भगवा रंग के ताजिया का जुलूस, फहराया तिरंगा

वाराणसी: श्रावण पूर्णिमा पर महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाने वाली बाबा की पालकी यात्रा इस बार राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दिखेगी. राष्ट्रध्वज के रंगों वाले पुष्पों से बाबा के रजत विग्रह का श्रृंगार किया जाएगा. जिस पालकी पर विराजमान होकर महादेव टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे, उसकी साज-सज्जा भी तिरंगा के थीम पर ही होगी. यह जानकारी काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने दी है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि धर्म है. इसमें अटूट आस्था व्यक्त करते हुए हमने आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए यह निर्णय किया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि इस बार अवसर विशेष होने के कारण इस वर्ष महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के मध्य होने वाली यात्रा में बाबा भक्तों को दर्शन देते हुए जाएंगे. यह व्यवस्था सिर्फ आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए की गई है. अगले वर्ष से पुन: बाबा का विग्रह परंपरानुसार श्वेत वस्त्र से ढंक से किया जाएगा. बाबा की पालकी यात्रा में दंड लेकर चलने का दायित्व संजीव रत्न मिश्र निभाएंगे.

रजत मशाल पं. वाचस्पति तिवारी लेकर पालकी के आगे-आगे चलेंगे. बाबा की पालकी की सज्जा विश्वनाथ मंदिर के रोहित माली द्वारा की जाएगी. डॉ. तिवारी ने बताया 11 अगस्त दिव गुरुवार को विश्वनाथ मंदिर में झुलनोत्सव से पूर्व 10 अगस्त को टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर अमृत कजरी महोत्सव का आयोजन शाम को 5:00 बजे से किया जाएगा. पंचबदन विग्रह को विश्वनाथ में झुलनोत्सव के लिए ले जाए जाने के पूर्व बुधवार को महंत-आवास पर बाबा की चल प्रतिमा का विशेष पूजन अनुष्ठान के बाद भगवान शिव की गोद में माता पार्वती और प्रथमेश की प्रतिमा को विराजमान कराकर तिरंगा श्रृंगार किया जाएगा. इस अवसर पर कजरी के पारंपरिक आयोजन में पागल बाबा, अराधना सिंह और पूनम श्रीवास्तव द्वारा कजरी प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे पढ़ें- अयोध्या में निकला भगवा रंग के ताजिया का जुलूस, फहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.