ETV Bharat / state

1990 की वो रात जिसमें सिहर गया था संत समाज, आंदोलन की आंखों देखी कहानी जितेन्द्रानंद की जुबानी

अयोध्या में 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन बनने वाला है. इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) होनी है. वहीं, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (Swami Jitendranand Saraswati) ने 1990 की उस रात के बारे में बताया कि कैसे संत समाज सिहर गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:07 AM IST

अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती से खास बातचीत

वाराणसी: इस जनवरी की 22 तारीख बेहद खास होने जा रही है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही होगी. पूरा देश इस आयोजन से बेहद खुश होगा. लेकिन, हमारे बीच कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें हमसे कई गुना अधिक खुशी हो रही होगी. यह खुशी होगी उनके संघर्षों के परिणाम की. अपने सपने को सच होता देखने की. खुशी होगी ऐसे परिवारों की, जिन्होंने इस दिन को देखने के लिए अपने बच्चों को बलिदान कर दिया. जी हां! हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना देखा था. जिन लोगों ने संघर्ष में अपने प्राण त्याग दिए. जो लोग आज इस संघर्ष से निकलकर आए हैं और अपने सपने को पूरा होता देख रहे हैं.

'सू्र्योदय से पहले, अरुणिमा छाने से पहले एक ऐसा अंधेरा, जिसमें हाथ को हाथ न दिखे. उसमें से हम निकले हैं. संपूर्ण आंदोलन से हम निकले हैं. आज सूर्यवंश के दीपक भगवान राम के बहाने हिन्दू राष्ट्र का सूर्योदय हो रहा है.' अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने जब ये बात कही तो उनके चेहरे पर खुशी का भाव देखने लायक था. उन्होंने अपने संघर्षों की कहानी सुनाई. उस कहानी में युवावस्था के सपने थे, जीवन में कुछ करने की चाहत थी. लेकिन, राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष भी शामिल थे. जेल भेजा जाना, एनएसए का लगाया जाना और फिर भविष्य को लेकर चिंताओं के बीच जो जीवन उन्होंने बताया वो आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐलान के बाद खुशी में बदल गया है.

'गमछे में ही थे जब, पुलिस उठा ले गई थी'

जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि सात अक्टूबर की शाम थी. 7:20 का समाचार आता था. सुना कि कल्याण सिंह वहां पर हिन्दुओं का हालचाल लेने के लिए गए, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देवरिया जिले में वे राम ज्योति रथ के पुजारी थे. रात में अहिरौली थाने के एक गांव में सोए हुए थे. पुलिस ने घेरकर उठा लिया. जितेंद्रानंद ने बताया कि वे उस समय सिर्फ गमछे में ही थे. बाद में कपड़े का बैग लाकर दिया गया. कपड़ा भी तब पहनने दिया गया, जब देवरिया में गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के अंदर बस्ती जेल में शिफ्ट कर दिया गया. तब कपड़े पहनने के लिए दिए गए. खाने के नाम पर चार-चार केले मिले थे. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी. लगभग 32 किलो का दुबला-पतला शरीर था.

'इंटर पास किया था जब हुई थी गिरफ्तारी'

वे कहते हैं कि उस समय ये संघर्ष था कि जेल से कब बाहर निकलेंगे. क्या होगा आगे? जीवन कैसा चलेगा? जून में इंटरमीडिएट पास किया था. अक्टूबर में गिरफ्तारी हो गई थी. ऐसे में बीए में एडमिशन होगा कि नहीं? आगे की पढ़ाई चल पाएगी कि नहीं? धारा 153 ए, एनएसए लगने के कारण अब आगे भविष्य क्या होगा? कहीं ये लोग हिस्ट्रीशीट तो नहीं खोल देंगे? ये सारे सवाल मन में थे. ये उनके ही मन में नहीं थे. उत्तर प्रदेश के इंटर कॉलेजों को जेल बनाकर के पांच लाख रामभक्तों को उसमें रखा था. मुलायम सिंह ने ये चुनौती दी थी कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मारेगा. उस अयोध्या में नियत समय पर कारसेवक लाखों की संख्या में पहुंच गए.

'योजनाबद्ध तरीके से लाशें बिछा दी गईं'

जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 30 अक्टूबर की ये बौखलाहट थी, जो 2 नवंबर को योजनाबद्ध तरीके से लाशें बिछा दी गईं. स्वाभाविक है कि आज उस संघर्ष की सफलता देखकर खुशी मिल रही है. जो लोग आज नहीं हैं, जिन्होंने संघर्ष किया था. उनमें अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, श्रीश चंद दीक्षित, आचार्य गिरिराज किशोर से लेकर के महंतों में महंत रामचंद दास परमहंस, महंत अवैद्यनाथ, गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज इन लोगों की पूरी एक श्रृंखला थी. इसमें गुरुदेव के अलावा परमानंद जी, नृत्यगोपाल दास इन तीन को छोड़कर तो सारे वरिष्ठ संतों में से आज कोई जीवित नहीं है. उन सबकी आत्मा कितनी प्रफुल्लित हो रही होगी.

'कोठारी बंधुओं को गोलियों से भून दिया गया'

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से घेरकर के जिस राम कोठारी की शादी अगले दो महीनों के अंदर होने वाली थी. नवंबर-दिसंबर में शादी थी. 2 नवंबर को उसे गोलियों से भून दिया गया. वे दो ही भाई थे. दोनों गोलियों से भून दिए गए. घर में सिर्फ बहन पूर्णिमा कोठारी बची हैं. आज उनके बूढ़े माता-पिता भी दुनिया में नहीं हैं. बहन को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण भी गया है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो कारसेवक श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए, जिन्होंने अपनी आत्मा की आहुति दी है. उन लोगों ने लाठियां खाईं, जेल गए या जिनकी हत्या कर दी गई, जो मन में ये तड़प लेकर इस दुनिया से विदा हो गए कि श्रीराम जन्मभूमि में कभी तो राम मंदिर बनेगा. आज उनके संघर्षों की यह परिणति है.

'दंगे इसलिए होते कि रामजन्मभूमि का विषय न आए'

जितेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं कि यह सिर्फ रामलला का मंदिर नहीं यह राष्ट्र मंदिर है. उस राम का मंदिर है, जिसने उत्तर में अवतारवाद तो दक्षिण में इनके रामानुजाचार्य पैदा होते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 9 नगर महापालिका थीं. लगभग प्रत्येक महानगरपालिका में कर्फ्यू लगा था. 1988 के बाद से मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिहार का भागलपुर का दंगा ये देश के कुछ चर्चित दंगे थे, जो होते रहे. ये दंगे इसलिए होते रहे कि रामजन्मभूमि का विषय न खड़ा हो पाए. लोग जिस-जिस तरीके के उल्टे-सीधे सवाल करते थे, उन सवालों में से निकलकर के हमने संघर्ष किया. कुछ लोगों के व्यंग्य बाण थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे'. आज तो तारीख भी बता दी है.

'राष्ट्र के स्वाभिमान का उदय हो रहा है'

उन्होंने कहा कि रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. हम भी वहां जा रहे हैं. इसलिए इस प्रसन्नता का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है कि हम कितने प्रसन्न हैं. राष्ट्र का स्वाभिमान जगा है, हिन्दू का स्वाभिमान जगा है, हिन्दू जागृत हुआ है. हम कहें कि अभी मंदिरों के अंदर, भले नव वर्ष इसाइयों का था. ये काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वालों की एक दिन की संख्या बता रहा हूं. सात लाख हिन्दू अगर मंदिर आए तो 80 फीसदी उसमें हिन्दू नौजवान थे. जिन्होंने लाइनों में लगकर दर्शन किए. 5 लाख से अधिक लोगों ने रामजन्मभूमि के दर्शन किए थे. कहा कि नई पीढ़ी आगे आ रही है. राम मंदिर के बहाने राष्ट्र के स्वाभिमान का उदय हो रहा है. यह हमारे लिए प्रसन्नता का कारण है.

यह भी पढ़ें: मुलायम की सरकार में "रामभक्ति" थी अपराध, कारसेवा में जेल गए लोगों ने सुनाई 1990 की दास्तां

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह में दिखेगा पूरा ब्रह्मांड, शेषनाग पर विराजमान हैं भगवान विष्णु

अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती से खास बातचीत

वाराणसी: इस जनवरी की 22 तारीख बेहद खास होने जा रही है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही होगी. पूरा देश इस आयोजन से बेहद खुश होगा. लेकिन, हमारे बीच कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें हमसे कई गुना अधिक खुशी हो रही होगी. यह खुशी होगी उनके संघर्षों के परिणाम की. अपने सपने को सच होता देखने की. खुशी होगी ऐसे परिवारों की, जिन्होंने इस दिन को देखने के लिए अपने बच्चों को बलिदान कर दिया. जी हां! हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना देखा था. जिन लोगों ने संघर्ष में अपने प्राण त्याग दिए. जो लोग आज इस संघर्ष से निकलकर आए हैं और अपने सपने को पूरा होता देख रहे हैं.

'सू्र्योदय से पहले, अरुणिमा छाने से पहले एक ऐसा अंधेरा, जिसमें हाथ को हाथ न दिखे. उसमें से हम निकले हैं. संपूर्ण आंदोलन से हम निकले हैं. आज सूर्यवंश के दीपक भगवान राम के बहाने हिन्दू राष्ट्र का सूर्योदय हो रहा है.' अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने जब ये बात कही तो उनके चेहरे पर खुशी का भाव देखने लायक था. उन्होंने अपने संघर्षों की कहानी सुनाई. उस कहानी में युवावस्था के सपने थे, जीवन में कुछ करने की चाहत थी. लेकिन, राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष भी शामिल थे. जेल भेजा जाना, एनएसए का लगाया जाना और फिर भविष्य को लेकर चिंताओं के बीच जो जीवन उन्होंने बताया वो आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐलान के बाद खुशी में बदल गया है.

'गमछे में ही थे जब, पुलिस उठा ले गई थी'

जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि सात अक्टूबर की शाम थी. 7:20 का समाचार आता था. सुना कि कल्याण सिंह वहां पर हिन्दुओं का हालचाल लेने के लिए गए, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देवरिया जिले में वे राम ज्योति रथ के पुजारी थे. रात में अहिरौली थाने के एक गांव में सोए हुए थे. पुलिस ने घेरकर उठा लिया. जितेंद्रानंद ने बताया कि वे उस समय सिर्फ गमछे में ही थे. बाद में कपड़े का बैग लाकर दिया गया. कपड़ा भी तब पहनने दिया गया, जब देवरिया में गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के अंदर बस्ती जेल में शिफ्ट कर दिया गया. तब कपड़े पहनने के लिए दिए गए. खाने के नाम पर चार-चार केले मिले थे. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी. लगभग 32 किलो का दुबला-पतला शरीर था.

'इंटर पास किया था जब हुई थी गिरफ्तारी'

वे कहते हैं कि उस समय ये संघर्ष था कि जेल से कब बाहर निकलेंगे. क्या होगा आगे? जीवन कैसा चलेगा? जून में इंटरमीडिएट पास किया था. अक्टूबर में गिरफ्तारी हो गई थी. ऐसे में बीए में एडमिशन होगा कि नहीं? आगे की पढ़ाई चल पाएगी कि नहीं? धारा 153 ए, एनएसए लगने के कारण अब आगे भविष्य क्या होगा? कहीं ये लोग हिस्ट्रीशीट तो नहीं खोल देंगे? ये सारे सवाल मन में थे. ये उनके ही मन में नहीं थे. उत्तर प्रदेश के इंटर कॉलेजों को जेल बनाकर के पांच लाख रामभक्तों को उसमें रखा था. मुलायम सिंह ने ये चुनौती दी थी कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मारेगा. उस अयोध्या में नियत समय पर कारसेवक लाखों की संख्या में पहुंच गए.

'योजनाबद्ध तरीके से लाशें बिछा दी गईं'

जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 30 अक्टूबर की ये बौखलाहट थी, जो 2 नवंबर को योजनाबद्ध तरीके से लाशें बिछा दी गईं. स्वाभाविक है कि आज उस संघर्ष की सफलता देखकर खुशी मिल रही है. जो लोग आज नहीं हैं, जिन्होंने संघर्ष किया था. उनमें अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, श्रीश चंद दीक्षित, आचार्य गिरिराज किशोर से लेकर के महंतों में महंत रामचंद दास परमहंस, महंत अवैद्यनाथ, गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज इन लोगों की पूरी एक श्रृंखला थी. इसमें गुरुदेव के अलावा परमानंद जी, नृत्यगोपाल दास इन तीन को छोड़कर तो सारे वरिष्ठ संतों में से आज कोई जीवित नहीं है. उन सबकी आत्मा कितनी प्रफुल्लित हो रही होगी.

'कोठारी बंधुओं को गोलियों से भून दिया गया'

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से घेरकर के जिस राम कोठारी की शादी अगले दो महीनों के अंदर होने वाली थी. नवंबर-दिसंबर में शादी थी. 2 नवंबर को उसे गोलियों से भून दिया गया. वे दो ही भाई थे. दोनों गोलियों से भून दिए गए. घर में सिर्फ बहन पूर्णिमा कोठारी बची हैं. आज उनके बूढ़े माता-पिता भी दुनिया में नहीं हैं. बहन को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण भी गया है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो कारसेवक श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए, जिन्होंने अपनी आत्मा की आहुति दी है. उन लोगों ने लाठियां खाईं, जेल गए या जिनकी हत्या कर दी गई, जो मन में ये तड़प लेकर इस दुनिया से विदा हो गए कि श्रीराम जन्मभूमि में कभी तो राम मंदिर बनेगा. आज उनके संघर्षों की यह परिणति है.

'दंगे इसलिए होते कि रामजन्मभूमि का विषय न आए'

जितेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं कि यह सिर्फ रामलला का मंदिर नहीं यह राष्ट्र मंदिर है. उस राम का मंदिर है, जिसने उत्तर में अवतारवाद तो दक्षिण में इनके रामानुजाचार्य पैदा होते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 9 नगर महापालिका थीं. लगभग प्रत्येक महानगरपालिका में कर्फ्यू लगा था. 1988 के बाद से मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिहार का भागलपुर का दंगा ये देश के कुछ चर्चित दंगे थे, जो होते रहे. ये दंगे इसलिए होते रहे कि रामजन्मभूमि का विषय न खड़ा हो पाए. लोग जिस-जिस तरीके के उल्टे-सीधे सवाल करते थे, उन सवालों में से निकलकर के हमने संघर्ष किया. कुछ लोगों के व्यंग्य बाण थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे'. आज तो तारीख भी बता दी है.

'राष्ट्र के स्वाभिमान का उदय हो रहा है'

उन्होंने कहा कि रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. हम भी वहां जा रहे हैं. इसलिए इस प्रसन्नता का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है कि हम कितने प्रसन्न हैं. राष्ट्र का स्वाभिमान जगा है, हिन्दू का स्वाभिमान जगा है, हिन्दू जागृत हुआ है. हम कहें कि अभी मंदिरों के अंदर, भले नव वर्ष इसाइयों का था. ये काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वालों की एक दिन की संख्या बता रहा हूं. सात लाख हिन्दू अगर मंदिर आए तो 80 फीसदी उसमें हिन्दू नौजवान थे. जिन्होंने लाइनों में लगकर दर्शन किए. 5 लाख से अधिक लोगों ने रामजन्मभूमि के दर्शन किए थे. कहा कि नई पीढ़ी आगे आ रही है. राम मंदिर के बहाने राष्ट्र के स्वाभिमान का उदय हो रहा है. यह हमारे लिए प्रसन्नता का कारण है.

यह भी पढ़ें: मुलायम की सरकार में "रामभक्ति" थी अपराध, कारसेवा में जेल गए लोगों ने सुनाई 1990 की दास्तां

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह में दिखेगा पूरा ब्रह्मांड, शेषनाग पर विराजमान हैं भगवान विष्णु

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.