वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध खनन कराए जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जांच एसपी ग्रामीण कर रहे हैं.
वायरल ऑडियो चोलापुर थाने पर तैनात सिपाही रामप्रताप सिंह का बताया जा रहा है. क्षेत्र के रौनाकला,टेकारी, दुरेश्वरी गांव में जोरो पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय जनपद में पुलिस के आला अधिकारियों के आड़ में खुलेआम चोलापुर थाने का सिपाही अवैध खनन करा रहा है. वायरल ऑडियो में सिपाही अवैध खनन की बात कर रहा है. मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने एसपी ग्रामीण एमपी सिंह को जांच सौंपी है.