वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव के रहने वाले एक बच्चे के अपरहण के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जबरदस्ती बोरे में भरने की कोशिश की, लेकिन बच्चा एक अपहणकर्ता को दांत काटकर उसके चंगुल ने भाग निकला. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद एरिया के राजघाट पुल के नीचे एक आठ वर्षीय बच्चे रुद्र सिंह के अपहरण का प्रयास किया गया. घटना के विषय में बच्चे के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि वह पंचकोशी सब्जी लेने गए थे. उनका बेटा रुद्र सिंह रोज ताइक्वांडो सीखने साथियों के साथ सुजाबाद जाता था. बुधवार को दोस्तों का साइकिल पंचर होने के बाद वह अकेले ही ताइक्वांडो सीखने चला गया.
दिनेश सिंह ने बताया कि इसी दौरान रास्ते में बोरा लिए तीन युवक खड़े थे, जो उनके बच्चे को बोरे में भरने लगे. अपहरण के दौरान उनके बेटे ने एक युवक को दांत काट लिया, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और उनका बेटा रुद्र वहां से भाग निकला. घर पहुंचने पर वह दादी को पकड़कर रोने लगा.
दादी के पूछने पर बच्चे ने पूरी कहानी बताई. घटना को जानने के बाद सभी के होश उड़ गए. दिनेश सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बच्चे के पीठ पर भी निशान हैं, जैसे उस पर डंडे से वार किया गया हो. वहीं पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.