वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र नेता आशुतोष सिंह पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. मौका रहते आशुतोष सिंह ने बदमाशों को देख लिया और वहां से बच निकले. आशुतोष ने लंका थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
गौरव सिंह की हत्या के गवाह हैं आशुतोष
बता दें कि 2 अप्रैल को बीएचयू कैंपस में छात्र गौरव सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में छात्र नेता आशुतोष सिंह मुख्य गवाह हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हमला गौरव की हत्या का गवाह बनने की वजह से हुआ है.
आशुतोष सिंह ने बताया वह अपने दोस्त के पिता से मिलने विश्वविद्यालय परिसर से बाहर गए थे. इस दौरान दो नकाबपोश हाथ में पिस्टल लिए आशुतोष की तरफ बढ़े. नकाबपोशों के हाथ में पिस्टल देखकर मैं सतर्क हो गया और वहां से भाग निकला.
- आशुतोष सिंह, छात्र नेता