ETV Bharat / state

वाराणसी: होली के पर्व पर शास्त्रीय और पुरवइया गीतों के कलाकारों ने बांधा समा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संगीत के जरिए कलाकारों ने होली मनाई. इस दौरान शास्त्रीय गीत और लोकगीत यानी पुरवइया गीतों से होली का पर्व मनाया गया.

etv bharat
संगीत के साथ मनाई होली
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 7:50 AM IST

वाराणसी: पूरा देश होली का त्योहार धूमधाम के साथ मना रहा है. होली पर एक तरफ जहां रंग और उमंग है. वहीं बिना संगीत के होली का मजा भी कुछ अधूरा लगता है. वहीं जब संगीत की बात हो तो बनारस का नाम सबसे पहले याद आता है. काशी में एक तरफ शास्त्रीय गीत तो दूसरी तरफ लोकगीत यानी पुरवइया गीतों से होली का पर्व मनाया जा रहा है.

संगीत के साथ मनाई होली

होली के मौके पर बनारस संगीत घराने से जुड़े कलाकार और लोकगीत के मंजे हुए संगीतकार ईटीवी भारत के साथ खास कार्यक्रम में शामिल हुए. कलाकारों ने होली के मौके पर न सिर्फ शास्त्रीय संगीत के जरिए होली का पर्व मनाया बल्कि लोकगीत और व्यंग्य के जरिए भी राजनैतिक होली का मजा लिया.

जोगीरा सा..रा..रा..रा संग अखिलेश यादव राहुल गांधी और डिंपल यादव पर तंज कसते हुए लोगों को हंसाने की कोशिश कर कलाकारों ने समां बांध दिया. वहीं शास्त्रीय संगीत और बीएचयू में संगीत विभाग के प्रोफेसर विजय कपूर ने बनारस की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप होली के गीतों को प्रस्तुत किया. फागुन में आई बहार जैसे पारंपरिक गीतों से उन्होंने शास्त्री परंपरा से होली का पर्व संगीत के जरिए मनाया.

अन्य संगीतकारों ने सुप्रीम कोर्ट के इस साल आए राम मंदिर के फैसले पर राजनैतिक तरीके से सभी को मिल जुलकर मंदिर बनाए जाने की परिकल्पना को संगीत के जरिए साकार किया. साथ ही राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी समेत हर नेता को अपने गानों में शामिल कर राम मंदिर के भव्य निर्माण की रूपरेखा संगीत के जरिए तैयार की.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: होली में लगा ठंडाई का तड़का, विदेशी सैलानी भी मस्ती में हुए चूर

वाराणसी: पूरा देश होली का त्योहार धूमधाम के साथ मना रहा है. होली पर एक तरफ जहां रंग और उमंग है. वहीं बिना संगीत के होली का मजा भी कुछ अधूरा लगता है. वहीं जब संगीत की बात हो तो बनारस का नाम सबसे पहले याद आता है. काशी में एक तरफ शास्त्रीय गीत तो दूसरी तरफ लोकगीत यानी पुरवइया गीतों से होली का पर्व मनाया जा रहा है.

संगीत के साथ मनाई होली

होली के मौके पर बनारस संगीत घराने से जुड़े कलाकार और लोकगीत के मंजे हुए संगीतकार ईटीवी भारत के साथ खास कार्यक्रम में शामिल हुए. कलाकारों ने होली के मौके पर न सिर्फ शास्त्रीय संगीत के जरिए होली का पर्व मनाया बल्कि लोकगीत और व्यंग्य के जरिए भी राजनैतिक होली का मजा लिया.

जोगीरा सा..रा..रा..रा संग अखिलेश यादव राहुल गांधी और डिंपल यादव पर तंज कसते हुए लोगों को हंसाने की कोशिश कर कलाकारों ने समां बांध दिया. वहीं शास्त्रीय संगीत और बीएचयू में संगीत विभाग के प्रोफेसर विजय कपूर ने बनारस की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप होली के गीतों को प्रस्तुत किया. फागुन में आई बहार जैसे पारंपरिक गीतों से उन्होंने शास्त्री परंपरा से होली का पर्व संगीत के जरिए मनाया.

अन्य संगीतकारों ने सुप्रीम कोर्ट के इस साल आए राम मंदिर के फैसले पर राजनैतिक तरीके से सभी को मिल जुलकर मंदिर बनाए जाने की परिकल्पना को संगीत के जरिए साकार किया. साथ ही राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी समेत हर नेता को अपने गानों में शामिल कर राम मंदिर के भव्य निर्माण की रूपरेखा संगीत के जरिए तैयार की.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: होली में लगा ठंडाई का तड़का, विदेशी सैलानी भी मस्ती में हुए चूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.