वाराणसी : सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें भारतवर्ष से अभिनेता, अभिनेत्री और कलाकार अपने अभिनय का परिचय दे रहे हैं. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके कन्नौज और कानपुर में पैसे पकड़े गए वो इत्र की बात करते थे. आज उसकी महक सब ओर है. घोटाले के पीछे चोरी का पैसा है. यह ऐसा चिपका है उनके सपा के ऊपर कि लोगों को उनके समय के भ्रष्टाचार, अत्याचार और माफिया राज याद आ रहा है.
आरोप, जुड़े है तार
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज दंगल होते हैं तो उनका विरोध करते हैं. खेलों को बढ़ावा मिलता है तो यह राजनीतिक खेल खेलना शुरू कर देते हैं. भ्रष्ट व्यापारियों पर छापे पड़ते हैं तो यह कहते हैं ईडी के बाद अब कुछ और भेजोगे. सीबीआई को भेजोगे. आखिरकार भ्रष्ट व्यापारी के यहां छापा पड़ा अखिलेश जी को दर्द क्यों है. क्या यह पैसा गरीब जनता के विकास पर खर्च नहीं होना चाहिए था. ऐसे भक्त लोगों के जेल में जाना चाहिए. अधिकार इसमें सपा को ऐतराज क्या है. कस्ट क्या है. कहीं ना कहीं तार जुड़े हुए हैं.