ETV Bharat / state

वाराणसी : पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर लगा सरकार विरोधी पोस्टर, जानिए पूरा मामला - UP Election 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज 7 मार्च को अंतिम चरण है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने महंगाई के समर्थन में पोस्टर लगाकर सरकार का विरोध किया.

ETV BHARAT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:56 PM IST

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी आज वोटिंग की जा रही है. उसके साथ यहां पर आठ विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है. ऐसे में भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी मार्ग पर महंगाई समर्थन पोस्टर लगाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
पोस्टर में घरेलू गैस की आकृति बनाई गई है. इसमें लिखा है "महंगाई को चोट दो सोच समझकर वोट दो" इस प्रकार यह पोस्टर किसने लगाया, इसके बारे में तो किसी को नहीं पता हालांकि यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले कैंट विधानसभा चुनाव में इस तरह का पोस्टर लगना चर्चा का विषय है. 4 मार्च को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्ग से रोड शो करते हुए गुजरे थे. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के झंडे भी इस गली में लगे हुए हैं.पढ़ेंः मऊ जिले के बिनटोलिया गांव में मतदान का बहिष्कार, समझाने पहुंचे अधिकारी


अभिषेक चौरसिया ने बताया कि पोस्टर लगाने वाले के बारे में हमें नहीं पता लेकिन वाकई ही जनता महंगाई से परेशान है. इसलिए इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं. इस पर लिखा है कि महंगाई को एक चोट दो सोच समझकर वोट दो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी आज वोटिंग की जा रही है. उसके साथ यहां पर आठ विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है. ऐसे में भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी मार्ग पर महंगाई समर्थन पोस्टर लगाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
पोस्टर में घरेलू गैस की आकृति बनाई गई है. इसमें लिखा है "महंगाई को चोट दो सोच समझकर वोट दो" इस प्रकार यह पोस्टर किसने लगाया, इसके बारे में तो किसी को नहीं पता हालांकि यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले कैंट विधानसभा चुनाव में इस तरह का पोस्टर लगना चर्चा का विषय है. 4 मार्च को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्ग से रोड शो करते हुए गुजरे थे. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के झंडे भी इस गली में लगे हुए हैं.पढ़ेंः मऊ जिले के बिनटोलिया गांव में मतदान का बहिष्कार, समझाने पहुंचे अधिकारी


अभिषेक चौरसिया ने बताया कि पोस्टर लगाने वाले के बारे में हमें नहीं पता लेकिन वाकई ही जनता महंगाई से परेशान है. इसलिए इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं. इस पर लिखा है कि महंगाई को एक चोट दो सोच समझकर वोट दो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.