वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी आज वोटिंग की जा रही है. उसके साथ यहां पर आठ विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है. ऐसे में भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी मार्ग पर महंगाई समर्थन पोस्टर लगाए गए हैं.
अभिषेक चौरसिया ने बताया कि पोस्टर लगाने वाले के बारे में हमें नहीं पता लेकिन वाकई ही जनता महंगाई से परेशान है. इसलिए इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं. इस पर लिखा है कि महंगाई को एक चोट दो सोच समझकर वोट दो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप