वाराणसी: जिले में पशु तस्कारों को पकड़ने पहुंची फूलपुर थाने की पुलिस पर पशु तस्करों ने हमला बोल दिया. तस्करों ने पुलिस टीम पर असलहे से फायर करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस द्वारा खुद का बचाव करते हुए दोनों पशु तस्करों को पकड़ लिया गया. उनके पास से कारतूस भी बरामद किया गया है. शनिवार को दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.
फूलपुर थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार को करखियांव डिग्गी बार्डर पर जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि दो पशु तस्कर बिंदा मोड़ पर बैठे हैं. एसआई अरविंद कुमार यादव के साथ पुलिस टीम बिंदा मोड़ पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी. वहां बैठे दो युवकों ने पुलिस को देखते ही असलहे से पुलिस टीम पर फायर करने का प्रयास किया. इसी दौरान दूसरी तरफ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. उनके पास से पुलिस टीम ने एक असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम महेंद्र सिंह और दूसरे ने अपना नाम सुनील गुप्ता बताया. दोनों अभियुक्त जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
पहले भी पुलिस टीम को वाहन से कुचलने का कर चुके हैं प्रयास
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी 2020 को यह लोग गांव से बछड़ा लादकर बिहार जा रहे थे. इस दौरान जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस टीम द्वारा इनको वाहन रोकने का इशारा किया गया. जिस पर ये लोग वाहन का रफ्तार और बढ़ा दिए तथा भागने लगे. पुलिस टीम ने भी वाहन का पीछा कर लिया. फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर तिराहे पर पुलिस टीम जब इनके वाहन से आगे निकल रही थी, उसी समय खुद का बचाव करते हुए इन लोगों ने पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने का प्रयास किया था. इस दौरान एक सिपाही चोटिल भी हो गया था.