वाराणसी: रविवार रात जेएनयू में हुए बवाल के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों की तरफ से लगातार पूरे मामले में बीजेपी पर लगाया जा रहे आरोपों पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस को जवाब देते हुए कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि इतने सालों तक जिस फासीवादी चश्मे से उन्होंने देश में राज किया है उस चश्मे को उतारकर चीजों को देखें.
खास बातें
- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रियंका गांधी, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
- कल रात जेएनयू में हुए बवाल के बाद कांग्रेस, विपक्षी दलों की पर जमकर हमला बोला है.
- लगातार पूरे मामले में बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर विपक्षियों को जवाब दिया.
- प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा फासीवादी चश्मे को उतारकर चीजों को देखें.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सच्चाई यह है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ है. अब उसमें एबीवीपी कहां से आ गई. दरअसल प्रियंका जी, कांग्रेस और राहुल गांधी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जनता मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और उनके साथ चल रही है हम लोग करें, तो क्या करें. यह पूरा मामला फ्रस्ट्रेशन का है और फ्रस्ट्रेशन में यह लोग उल जलूल हरकतें कर रहे हैं.
यह लोग कभी छात्रों को गुमराह कर रहे हैं और कभी असलियत और अल्पसंख्यकों को गुमराह कर आम लोगों को सड़कों पर उतार कर सामाजिक और राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं. लोगों को भड़का कर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करवा रहे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि हमें उन्हें सुझाव देना है कि उनकी कांग्रेस पार्टी की पूर्व की सरकारों ने और कांग्रेसियों ने जिस फासीवादी चश्मे को पहनकर अब तक राज किया है अगर उस चश्मे को वह निकाल देंगी तो सारी तस्वीर खुद ब खुद साफ हो जाएगी.
अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री