चंदौली : चुनाव आयोग की तमाम सख्ती के बावजूद नेताओं के भड़काऊ बयान जारी हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर समाज के लोगों से कहा कि दूसरी पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो गांव में मत घुसने दो. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाओ. जो होगा अनिल राजभर देख लेगा. अनिल राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर निशाना साधा.
जानें, अनिल राजभर ने क्या कहा
- राजभर समाज के बच्चों के निवाले के साथ खिलवाड़ करने वाले और नौजवानों के सपनों के साथ तिजारत और व्यापार करने वाले लोगों की राजनीति को खत्म कर दूंगा.
- ओमप्रकाश के रूप में जो ग्रहण राजभर समाज पर लगा था. उस ग्रहण को काट और छांट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है.
तमाम नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं. पूरे जिले में जितने लोग हैं. उन तमाम लोगों से कहना चाहता हूं. एक भी नेता को गांव में घुसने मत देना. कोई भी दूसरी पार्टी का आदमी आपके गांव, आपके बस्ती में घुसना नहीं चाहिए. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाइए. जो होगा अनिल राजभर देखेगा.
-अनिल राजभर, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार