ETV Bharat / state

योगी के मंत्री ने कहा, 'दूसरी पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो गांव में घुसने मत दो' - loksbha elections 2019

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अनिल राजभर चंदौली के सकलडीहा में बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्याशी डॉ महेंद्र पांडेय के समर्थन में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी का आदमी आपके गांव, आपके बस्ती में घुसना नहीं चाहिए. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाइए. जो होगा अनिल राजभर देखेगा.

जनसभा को संबोधित करते राज्यमंत्री अनिल राजभर.
author img

By

Published : May 5, 2019, 11:10 PM IST

चंदौली : चुनाव आयोग की तमाम सख्ती के बावजूद नेताओं के भड़काऊ बयान जारी हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर समाज के लोगों से कहा कि दूसरी पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो गांव में मत घुसने दो. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाओ. जो होगा अनिल राजभर देख लेगा. अनिल राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते राज्यमंत्री अनिल राजभर.

जानें, अनिल राजभर ने क्या कहा

  • राजभर समाज के बच्चों के निवाले के साथ खिलवाड़ करने वाले और नौजवानों के सपनों के साथ तिजारत और व्यापार करने वाले लोगों की राजनीति को खत्म कर दूंगा.
  • ओमप्रकाश के रूप में जो ग्रहण राजभर समाज पर लगा था. उस ग्रहण को काट और छांट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है.

तमाम नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं. पूरे जिले में जितने लोग हैं. उन तमाम लोगों से कहना चाहता हूं. एक भी नेता को गांव में घुसने मत देना. कोई भी दूसरी पार्टी का आदमी आपके गांव, आपके बस्ती में घुसना नहीं चाहिए. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाइए. जो होगा अनिल राजभर देखेगा.

-अनिल राजभर, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

चंदौली : चुनाव आयोग की तमाम सख्ती के बावजूद नेताओं के भड़काऊ बयान जारी हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर समाज के लोगों से कहा कि दूसरी पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो गांव में मत घुसने दो. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाओ. जो होगा अनिल राजभर देख लेगा. अनिल राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते राज्यमंत्री अनिल राजभर.

जानें, अनिल राजभर ने क्या कहा

  • राजभर समाज के बच्चों के निवाले के साथ खिलवाड़ करने वाले और नौजवानों के सपनों के साथ तिजारत और व्यापार करने वाले लोगों की राजनीति को खत्म कर दूंगा.
  • ओमप्रकाश के रूप में जो ग्रहण राजभर समाज पर लगा था. उस ग्रहण को काट और छांट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है.

तमाम नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं. पूरे जिले में जितने लोग हैं. उन तमाम लोगों से कहना चाहता हूं. एक भी नेता को गांव में घुसने मत देना. कोई भी दूसरी पार्टी का आदमी आपके गांव, आपके बस्ती में घुसना नहीं चाहिए. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़े हो जाइए. जो होगा अनिल राजभर देखेगा.

-अनिल राजभर, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

Feed send by ftp 
Slug- UP_CHANDAULI_5 MAY_BHADKAU BYAN


चन्दौली- चुनाव आयोग की तमाम सख्ती के बावजूद नेताओं का भड़काऊ बयान नहीं है. चन्दौली में योगी के मंत्री अनिल राजभर ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से भड़काऊ अपील की. उन्होंने राजभर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि दूसरी पार्टी के लोग वोट मांगने आये तो गांव में मत घुसने दो और लाठी लेकर पगड़ी बान कर खड़े खड़े हो जाओ. जो होगा अनिल राजभर देख लेगा. अनिल राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर निशाना साधा.

दरअसल अनिल राजभर यूपी  बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्यासी डॉ महेंद्र पांडेय के समर्थन में चन्दौली के सकलडीहा में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. तमाम नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं पूरे जिले में जितने लोग हैं. उन तमाम लोगों से कहना चाहता हूं. एक भी नेता को गांव में घुसने मत देना. कोई भी दूसरी पार्टी का आदमी आपके गांव आपके बस्ती में घुसना नहीं चाहिए. लाठी लेकर पगड़ी बांध कर खड़ा हो जाइए.जो होगा अनिल राजभर देखेगा.

योगी के मंत्री अनिल राजभर यही नहीं रुके. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजभर समाज के बच्चों के निवाला के साथ खिलवाड़ करने वाले, राजभर समाज के नौजवानों के सपनों के साथ तिजारत और व्यापार करने वाले,राजभर समाज के हितों के साथ सौदा करने वाले लोगों की राजनीति को दस पोरसा नीचे खनके गाड़ दूंगा. ओमप्रकाश के रूप में जो ग्रहण राजभर समाज पर लगा था. उस ग्रहण को काट और छाँट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है. चुनाव के बाद 6 महीने के अंदर पता नहीं चलेगा.

मंच से बयान - अनिल राजभर (राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)


KAMLESH GIRI
CHANDAULI
7080902460
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.