लखनऊ: बलराम अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में करीब ढाई सौ बेड अतिरिक्त बढ़ाए जाने की तैयारी है. मौजूदा समय में बलरामपुर अस्पताल में 300 और लोकबंधु अस्पताल में करीब 100 बेड हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल को अगले 24 घंटे में ढाई सौ बेड का कर दिया जाएगा. वहीं बलरामपुर अस्पताल में आइसीयू के 350 बेड होंगे. इससे मरीजों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी. वहीं कोरोना टीका उत्सव में 45 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
मलिहाबाद में 21 कोरोना संक्रमित मिले
मलिहाबाद में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. क्षेत्र में अब कुल 125 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया कि सभी मरीजो को होम क्वारन्टीन करते हुए एरिया को सील कर दिया गया है. कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आरिफ ने बताया कि बुधवार को 21 एक्टिव केस आए हैं, जिनको सीएचसी पर आइसोलेशन में रखा गया है. तहसीलदार शम्भू शरण ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.