वाराणसी: काशी में अब हृदय रोगियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नही है. जी हां, जिले के अति प्राचीन हिन्दू सेवा सदन अस्पताल में कम खर्च में लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. ख़ास बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने हृदय रोग के मरीजों के लिए सर्वसुविधा युक्त CCU और ICU वार्ड को पुनः नए कैलेवर में चालू करने का निर्णय लिया, जिसका उद्घाटन शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालू" ने किया.
वहीं, इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने कहा कि इस प्राचीन चिकित्सालय को मैं बचपन से देख रहा हूं. हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय एक बड़ी और घनी आबादी में स्थित है. यहां पर मरीजों की संख्या का दबाव भी निश्चित रूप से ज्यादा है. विश्वनाथ धाम के नजदीक होने के कारण इस चिकित्सालय की महत्ता और भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि CCU और ICU वार्ड के पुनः संचालन होने से क्षेत्रीय लोंगो को बड़ी सहुलियत मिलने जा रही है. हृदय रोग के मरीजों के लिए यह एक वरदान साबित होगा. मरीज कम खर्च में बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकेंगे और अनेक लोंगो की जान भी बचाई जा सकेगी.
यह भी पढ़ें- सांसद अतुल राय के बरी होने पर बोले अमिताभ ठाकुर, मुझे भी चाहिए न्याय
इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता ने कहा कि हमारा CCU और ICU वार्ड सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें बेड, साइड मानीटर, डेफिब्रिलेटर, इन्फ्युजन पंप, इको कार्डियोग्राफी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही 24 घंटे ट्रेंड डाक्टर्स की टीम मौजूद रहेंगे. बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मंत्री जी रहें क्योंकि शहर के जाम के कारण वो बाइक की सवारी कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जो कि चर्चा का केंद्र बना हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप