वाराणसी: 2022 के चुनावी शंखनाद के लिए अब समय बहुत कम बचा है. इसके पहले हर राजनीतिक दल अपने तरीके से पार्टी की मजबूती को परखने की कोशिशों में जुटा हुआ है. एक तरफ जहां कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए तैयारियों में जुटी है और खुद बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी की कमान संभाल ली है. हाल ही में लखनऊ में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद अब अमित शाह वाराणसी की ओर रुख करने वाले हैं. दीपावली के बाद 13 और 14 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय वाराणसी दौरा प्रस्तावित है.
इसके पहले 12 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच जाएंगे और अमित शाह की अगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर करेंगे. वाराणसी जिला प्रशासन से मिली प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर की दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे. इसके पहले 12 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे और गृहमंत्री के आगमन से पहले होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे.
इसे भी पढ़ेः अमित शाह का कांग्रेस पर हमला- कोरोना काल में नहीं दिखे, केवल चुनाव आने पर सामने आते हैं
ऐसा माना जा रहा है कि गृहमंत्री 13 तारीख को गृह मंत्रालय की तरफ से आयोजित राजभाषा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की भी मौजूदगी रहेगी. इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
14 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह पन्ना प्रमुख से लेकर वार्ड अध्यक्ष और अन्य निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और बीजेपी की वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उसकी जानकारी लोगों तक साझा करने से लेकर अन्य स्ट्रेटजी पर काम करेंगे. फिलहाल अमित शाह का यह दो दिवसीय दौरा पूर्वांचल की राजनीति में बीजेपी को मजबूती देने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री दीपावली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को भी वाराणसी आ सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप