ETV Bharat / state

वाराणसी में है महिषासुर मर्दिनी का अद्भुत मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है मां का स्वरूप - वाराणसी में देवी का प्राचीन मंदिर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मां महिषासुर मर्दिनी का प्रचीन मंदिर है. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां विराजी मां महिषासुर मर्दिनी दिन में अपना तीन बार स्वरूप बदलती हैं. लिहाजा यहां मां के दर्शन को दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं.

आस्था का केंद्र बना महिषासुर मर्दिनी का अद्भुत मंदिर.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:07 PM IST

वाराणसी: मंदिरों के शहर बनारस में जितने मंदिर भगवान शंकर के हैं, उतने ही प्रसिद्ध मंदिर मां आदिशक्ति के हैं. काशी में देवी के ऐसे कई चमत्कारी मंदिर हैं, जिनका अपना महत्व है, लेकिन यहां पर देवी का एक ऐसा भी चमत्कारी मंदिर है, जिसका स्वरूप बदलता रहता है. जिले के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड से सटा देवी का प्राचीन मंदिर, जिसका नाम देवी महिषासुर मर्दिनी है.

यह देवी दुर्गा का स्वरुप है. लिहाजा नवरात्र में देवी की उपासना और दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. क्योंकि आस्था की देवी महिषासुर मर्दिनी ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. ऐसे में यह मान्यता है कि देवी के दर्शन से शत्रुओं का नाश होता है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां देवी का स्वरूप दिन में तीन बार बदलता है.

आस्था का केंद्र बना महिषासुर मर्दिनी का अद्भुत मंदिर.

दिन में तीन बार स्वरूप बदलती हैं देवी

  • मंदिर के पुजारी पंडित कुटुंब पांडेय का कहना है कि मां महिषासुर मर्दिनी का यह प्रचीन और स्वयंभू मंदिर है.
  • मां महिषासुर मर्दिनी ने सारी देवी देवताओं के आह्वान पर महिषासुर नामक राक्षस का वध करने के लिए अवतार लिया था.
  • पुजारी का दावा है कि इस मंदिर में जो प्रतिदिन निश्चित समय पर मां के दर्शन करता है, उसकी सारी समस्या को मां हर लेती हैं.

पुजारी का कहना है कि मां के इस प्रतिमा की खास बात यह है कि मां का स्वरूप बदलता रहता है. सुबह दर्शन करेंगे तो मां का स्वरूप कुछ और होगा, दोपहर में आएंगे तो मां का स्वरूप दूसरा होगा. शाम का स्वरूप कुछ और होता है. लोगों ने इस बात को महसूस किया है.

महिषासुर मर्दिनी शुंभ निशुंभ नामक राक्षस का वध किया था. जिसका उल्लेख दुर्गा सप्तशती के अंदर है. राक्षसों के भय से सभी देवी देवताओं ने मिलकर मां का आह्वान किया था. आज भी जो लोग मां का श्रद्धा से दर्शन करते हैं. निश्चित रूप से देवी का स्वरूप बदलता है, लोगों की बड़ी आस्था है.
-प्रमोद मिश्र, श्रद्धालु

वाराणसी: मंदिरों के शहर बनारस में जितने मंदिर भगवान शंकर के हैं, उतने ही प्रसिद्ध मंदिर मां आदिशक्ति के हैं. काशी में देवी के ऐसे कई चमत्कारी मंदिर हैं, जिनका अपना महत्व है, लेकिन यहां पर देवी का एक ऐसा भी चमत्कारी मंदिर है, जिसका स्वरूप बदलता रहता है. जिले के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड से सटा देवी का प्राचीन मंदिर, जिसका नाम देवी महिषासुर मर्दिनी है.

यह देवी दुर्गा का स्वरुप है. लिहाजा नवरात्र में देवी की उपासना और दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. क्योंकि आस्था की देवी महिषासुर मर्दिनी ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. ऐसे में यह मान्यता है कि देवी के दर्शन से शत्रुओं का नाश होता है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां देवी का स्वरूप दिन में तीन बार बदलता है.

आस्था का केंद्र बना महिषासुर मर्दिनी का अद्भुत मंदिर.

दिन में तीन बार स्वरूप बदलती हैं देवी

  • मंदिर के पुजारी पंडित कुटुंब पांडेय का कहना है कि मां महिषासुर मर्दिनी का यह प्रचीन और स्वयंभू मंदिर है.
  • मां महिषासुर मर्दिनी ने सारी देवी देवताओं के आह्वान पर महिषासुर नामक राक्षस का वध करने के लिए अवतार लिया था.
  • पुजारी का दावा है कि इस मंदिर में जो प्रतिदिन निश्चित समय पर मां के दर्शन करता है, उसकी सारी समस्या को मां हर लेती हैं.

पुजारी का कहना है कि मां के इस प्रतिमा की खास बात यह है कि मां का स्वरूप बदलता रहता है. सुबह दर्शन करेंगे तो मां का स्वरूप कुछ और होगा, दोपहर में आएंगे तो मां का स्वरूप दूसरा होगा. शाम का स्वरूप कुछ और होता है. लोगों ने इस बात को महसूस किया है.

महिषासुर मर्दिनी शुंभ निशुंभ नामक राक्षस का वध किया था. जिसका उल्लेख दुर्गा सप्तशती के अंदर है. राक्षसों के भय से सभी देवी देवताओं ने मिलकर मां का आह्वान किया था. आज भी जो लोग मां का श्रद्धा से दर्शन करते हैं. निश्चित रूप से देवी का स्वरूप बदलता है, लोगों की बड़ी आस्था है.
-प्रमोद मिश्र, श्रद्धालु

Intro:
नवरात्र पर विशेष

मंदिरों का शहर बनारस में जितनी मंदिर भगवान शंकर की है उतने ही प्रसिद्ध मंदिर मां आदिशक्ति की है। काशी में देवी के ऐसे कई चमत्कारी मंदिर है जिनका अपना महत्व है लेकिन आज हम आपको देवी के ऐसे चमत्कारी मंदिर का दर्शन कराएंगे जहां देवी का स्वरूप बदलता है।


Body:वाराणसी के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड से सटा देवी का प्राचीन मंदिर जिसका नाम है। देवी महिषासुर मर्दिनी। यह देवी दुर्गा का स्वरुप है। जहां देवी की उपासना का महापर्व नवरात्रि में देवी के दर्शन को भक्तों की भीड़ लगी रहती है। महिषासुर मर्दिनी ने महिषासुर राक्षस का वध किया था। ऐसे में यह मान्यता है कि देवी के दर्शन से शत्रुओं का नाश होता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि हां देवी का स्वरूप दिन में तीन बार बदलता है। मां की एक ही प्रतिमा के सुबह दोपहर और शाम को दर्शन करने पर अलग-अलग स्वरूप भक्तों को नजर आते हैं। भक्त भी इस बात को महसूस करते हैं।


Conclusion:पंडित कुटुंब पांडेय का कहना है। मा महिषासुर मर्दिनी का प्रचीन मंदिर है। या माता का स्वयंभू मंदिर है सारी देवी देवताओं के आवाहन पर महिषासुर नामक राक्षस का वध करने के लिए अवतार लिया था। यहां दर्शन मात्र से शत्रुओं का नाश होता है जो प्रतिदिन निश्चित समय में मां का दर्शन करता है उसकी सारी समस्या को हर लेती है। इस प्रतिमा की खास बात यह है की मां का स्वरूप बदलता है। सुबह दर्शन करेंगे तो मां का स्वरूप कुछ और होगा, दोपहर में आएंगे तो मां का स्वरूप दूसरा होगा। शाम का स्वरूप कुछ और होता है लोगों ने इस बात को महसूस किया है। माता की मंदिर अपने आप में बहुत खास हैं।

बाईट :-- कुटुंब पांडेय,पुजारी।

प्रमोद मिश्र ने बताया महिषासुर मर्दिनी शुंभ निशुंभ नामक राक्षस का वध किया था। जिसका उल्लेख दुर्गा सप्तशती के अंदर है। राक्षसों के भय से सभी देवी देवताओं ने मिलकर मां का आवाहन किया था। आज भी जो लोग मां की श्रद्धा से दर्शन करते हैं मां उनकी शत्रुओं से रक्षा करती है। निश्चित रूप से देवी का स्वरूप बदलता है लोगों की बड़ी आस्था है।

बाईट :-- प्रमोद मिश्र, श्रद्धालु


अशुतोष उपाध्याय

9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.