ETV Bharat / state

Woman accuses BJP leader : महिला ने भाजपा नेता पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 1:46 PM IST

Woman accuses BJP leader: वाराणसी में मॉब लिंचिंग और बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक महिला कांग्रेस नेता का आरोप है कि बुधवार को उनके शेल्टर होम पर पथराव किया गया और उनके कपड़े फाड़ दिये गये. इसमें बीजेपी नेता भी शामिल था. वहीं सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: वाराणसी में महिला एनजीओ संचालक और कांग्रेस नेता के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय बीजेपी नेता और अन्य लोगों ने महिला एनजीओ संचालक के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये. महिला ने इस संबंध में सोशल मीडिया में ट्वीट भी किये हैं. महिला कांग्रेस नेता के ट्वीट चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और जांच की जा रही है.

  • Been more than 24 hours since people tore off my clothes in broad day light, since I gave an application for FIR. I’m currently being taken to meet ADCP but the FIR has still not been lodged. pic.twitter.com/fWdQdn9HMs

    — The Protagonist (@_protagonist1) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता और अन्य लोगों पर आरोप (Woman accuses BJP leader) लगाया है कि 25 जनवरी को उन्होंने 100 पुरुषों और महिलाओं की भीड़ के साथ शेल्टर होम पर धावा बोला और पथराव किया. इसे लेकर महिला कांग्रेस नेता ने मामले को लेकर सारनाथ थाने में तहरीर दी थी. महिला का आरोप है कि उन पर हमला करने वाले का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति भाजपा नेता है. उनसे आश्रय चलाने के लिए 20 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था, जिसको देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. उनसे रंगदारी मांगी गई, क्योंकि वह क्षत्रिय हैं.

ईटीवी भारत
वाराणसी में सारनाथ थाना

वहीं पीड़ित महिला ने सात नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में तहरीर दी थी. इस मामले को लेकर सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि महिला अपने घर के बाहर कुत्ता बांधती थीं. क्षेत्र की महिलाओं ने इस पर आपत्ति की थी. यह आपसी विवाद है. महिला नेता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में पीड़ित महिला कांग्रेस नेता का कहना है कि मैं राजपूत हूं, एक राजभर डॉमिनेटेड क्षेत्र में रहती हूं. 25 जनवरी को करीब 100 लोगों ने मुझ पर और मेरी मां पर हमला कर दिया. हमारे शेल्टर होम पर पत्थरबाजी की गयी. पुलिस के सामने मेरा कुर्ता फाड़ दिया गया. हम फटे हुए कपड़े में थाने पहुंचे. पुलिस केस दर्ज करने में आना-कानी कर रही थी.

पीड़ित कांग्रेस की नेता हैं और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता रह चुकी हैं. वो दिल्ली में रहती हैं. साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में NGO चलाती हैं. यहां कुत्तों की देखभाल की जाती है. वो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी करवाती हैं. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को भीड़ अचानक उनके शेल्टर होम के पास इकट्ठा हुई. इसमें बीजेपी के स्थानीय नेता और आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी शामिल थे. भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की और कपड़े फाड़ दिये. उनके शेल्टर होम पर पथराव भी किया गया गया.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में मोहसिन रजा की बचकाना हरकत, मंत्री दानिश को धक्का देकर कुर्सी पर बैठे

वाराणसी: वाराणसी में महिला एनजीओ संचालक और कांग्रेस नेता के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय बीजेपी नेता और अन्य लोगों ने महिला एनजीओ संचालक के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये. महिला ने इस संबंध में सोशल मीडिया में ट्वीट भी किये हैं. महिला कांग्रेस नेता के ट्वीट चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और जांच की जा रही है.

  • Been more than 24 hours since people tore off my clothes in broad day light, since I gave an application for FIR. I’m currently being taken to meet ADCP but the FIR has still not been lodged. pic.twitter.com/fWdQdn9HMs

    — The Protagonist (@_protagonist1) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता और अन्य लोगों पर आरोप (Woman accuses BJP leader) लगाया है कि 25 जनवरी को उन्होंने 100 पुरुषों और महिलाओं की भीड़ के साथ शेल्टर होम पर धावा बोला और पथराव किया. इसे लेकर महिला कांग्रेस नेता ने मामले को लेकर सारनाथ थाने में तहरीर दी थी. महिला का आरोप है कि उन पर हमला करने वाले का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति भाजपा नेता है. उनसे आश्रय चलाने के लिए 20 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था, जिसको देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. उनसे रंगदारी मांगी गई, क्योंकि वह क्षत्रिय हैं.

ईटीवी भारत
वाराणसी में सारनाथ थाना

वहीं पीड़ित महिला ने सात नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में तहरीर दी थी. इस मामले को लेकर सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि महिला अपने घर के बाहर कुत्ता बांधती थीं. क्षेत्र की महिलाओं ने इस पर आपत्ति की थी. यह आपसी विवाद है. महिला नेता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में पीड़ित महिला कांग्रेस नेता का कहना है कि मैं राजपूत हूं, एक राजभर डॉमिनेटेड क्षेत्र में रहती हूं. 25 जनवरी को करीब 100 लोगों ने मुझ पर और मेरी मां पर हमला कर दिया. हमारे शेल्टर होम पर पत्थरबाजी की गयी. पुलिस के सामने मेरा कुर्ता फाड़ दिया गया. हम फटे हुए कपड़े में थाने पहुंचे. पुलिस केस दर्ज करने में आना-कानी कर रही थी.

पीड़ित कांग्रेस की नेता हैं और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता रह चुकी हैं. वो दिल्ली में रहती हैं. साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में NGO चलाती हैं. यहां कुत्तों की देखभाल की जाती है. वो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी करवाती हैं. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को भीड़ अचानक उनके शेल्टर होम के पास इकट्ठा हुई. इसमें बीजेपी के स्थानीय नेता और आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी शामिल थे. भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की और कपड़े फाड़ दिये. उनके शेल्टर होम पर पथराव भी किया गया गया.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में मोहसिन रजा की बचकाना हरकत, मंत्री दानिश को धक्का देकर कुर्सी पर बैठे

Last Updated : Jan 27, 2023, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.