वाराणसी: शहर के एयरपोर्ट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव भी रहे हैं. इस वजह से वह प्रधानमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से उन्होंने वाराणसी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मुलाकात की. करीब आधे घंटे की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मुलाकात के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, पंडित छन्नूलाल मिश्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल
पंडित छन्नूलाल मिश्र बनारस घराने के शास्त्रीय गायक हैं. हाल में ही उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यूपीए सरकार में सबसे पहले उन्हें पद्म सम्मान दिया गया था. हालांकि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के रूप में छन्नूलाल मिश्र शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद उनसे कांग्रेस के कुछ नेताओं की मुलाकात हुई थी और अब अखिलेश यादव से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पंडित छन्नूलाल से अखिलेश की यह मुलाकात ब्राह्मणों को एक संदेश देने की भी कोशिश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप