वाराणसी: चुनावी समर में अखिलेश यादव और मायावती साथ चौधरी अजीत सिंह काशी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस रैली में सपा-बसपा के समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. इस दौरान अखिलेश और माया ने बीजेपी सहित कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. रैली के बाद अखिलेश और माया के मंच से उतरते ही पंडाल में भगदड़ मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया.
पंडाल में मची भगदड़
- लंका इलाके के सीर गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित गठबंधन की इस रैली में बड़ी संख्या में सपा-बसपा के समर्थक पहुंचे थे.
- इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इतना हड़कंप मचाया कि पहले तो मीडिया के लिए बना प्लेटफार्म टूट गया.
- इसके बाद जब अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह के मंच से उतरे तो पूरे पंडाल में भगदड़ मच गई.
- हर कोई बैरीकेटिंग लांग कर अखिलेश, मायावती के हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ पड़ा.
- इस दौरान पुलिस को भी इन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
- महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एकता मंच पर जहां मायावती और अखिलेश महिला सम्मान की बात कर रहे थे, वहीं उनके कार्यकर्ता महिलाओं को धक्का मुक्की देते हुए आगे बढ़ने की कवायद में जुटे हुए थे. स्थिति यह थी कि कुर्सियां टूटी, मीडिया टूटा और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.