वाराणसी: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भले ही लोकल उड़ानों की शुरुआत कर दी गई हो, लेकिन अब तक इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू ना होने की दिक्कत एयरलाइंस कंपनी को लगातार भुगतनी पड़ रही है. यही वजह है कि हर रोज पैसेंजर्स की कमी की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही है. सोमवार को भी वाराणसी में इंडिगो की पांच उड़ानें रद्द रहीं.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को पांच उड़ानें रद्द होने की वजह से कई यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि एयरलाइंस कंपनी का कहना है की कुछ तकनीकी खराबी या कुछ अन्य वजहों से उड़ानें रद्द की गई हैं.
ये उड़ाने रहीं कैंसिल
6E 671/6E 6698 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली
6E 6174/6E 6173 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद
6E 428/6E 429 कोलकाता-वाराणसी-कोलकाता
6E 6624/6E 6913 हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद
6E 513/6E 514 चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई