वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत वीरदोपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार पान की दुकान घर के अंदर से खोलकर चाय, पान और सिगरेट बेचा जा रहा है. इस कारण वहां लोगों की भीड़ भी लग रही है.
वहीं जब इलाके के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. इंदीवर ने लोगों को भीड़ न लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए समझाया तो वहां मौजूद दबंगों को यह बात रास नहीं आई और दबंगों ने उनके घर के बाहर ही उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए.
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी है. चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें धमकी मिल रही हैं और अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.