वाराणसी: अग्रसेन समाज ने सावन आने पर महिलाओं के लिए मेले का आयोजन किया. इसमें सेल्फ-हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने की कवायद नजर आई. आयोजन उन महिलाओं से मिलकर किया गया था जो अपने आप घरेलू सामान का इस्तेमाल करके चीजें बनाती हैं. चीजें बनाकर बाजार में बेंचकर अपने घर का खर्चा चलाती हैं. ऐसी ही स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन में उनके सामान को प्रदर्शित भी किया गया. इसके साथ ही कई हाई प्रोफाइल सोसायटी की महिलाओं ने आकर इस सामान को पसंद कर खरीदारी भी की.
सावन में अग्रसेन समाज ने महिलाओं के लिए मेले का किया आयोजन-
सरकार के चल रहे प्रोजेक्ट नमामि गंगे के अंतर्गत कई सामानों का निर्माण कर रही महिलाओं को भी इस आयोजन में हिस्सा लेने का प्रोत्साहन किया गया. नमामि गंगे के अंतर्गत कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं, जिसको बेंचकर गंगा की साफ-सफाई के लिए फंड इकट्ठा किया जाता है. जो महिलाएं इस तरह के सामान को बना रही हैं, उनको भी सावन के इस आयोजन में स्टॉल लगाकर भाग लेने का मौका दिया गया.
सावन के इस आयोजन में घर के बने हुए अचार और अन्य खाने-पीने के सामान हैं. इसके साथ ही हाथों से कढ़ाई किए गए दुपट्टे, बुने गए साइड बैग और हाथों से बनाई हुई राखियों के साथ ही कई होममेड ज्वैलरी और घर की सजावट का सामान नजर आए. इसके साथ ही कई ब्यूटीशियन के स्टॉल भी इस आयोजन में लगते हुए नजर आए.
खास बात यह थी कि यह सब वहीं महिलाएं हैं, जिनको बड़े मार्केट नहीं मिल पाते या ढंग से प्रचार-प्रसार न होने के कारण बाजारों में इनकी मेहनत को वह दाम नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए. स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं के लिए इस तरह के आयोजनों का एक खास महत्व है और यहां आकर अपनी मेहनत को सही दाम दिलवाने की इन महिलाओं की ये कोशिश रंग लाती नजर आती है.