वाराणसी : 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. नए साल पर लाखों लोग विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अगले आदेश तक वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.
लगातार दो दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने से विश्वनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. लाखों लोगों को मैनेज करने के लिए पुलिस प्रशासन जी जान से लगा हुआ है.
वहीं, मंदिर प्रशासन ने लोकल लोगों से निर्धारित वक्त के बाद ही दर्शन करने की अपील की है. इसके लिए बाकायदा लेटर भी जारी किया गया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी लेटर में अपील की गई कि बाहर से आए श्रद्धालु जबरदस्त भीड़ की वजह से सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने न आएं.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही
भीड़ को काबू में करने और नियंत्रण बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग मांगा गया है. लगातार बढ़ रही भीड़ को काबू करने के लिए मंदिर प्रशासन, वाराणसी प्रशासन और पुलिस तीनों मिलकर प्लान भी बना रहे हैं.
गोदौलिया पर बकायदा वाहन पार्किंग में गाड़ियों को लगवाने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. कुल मिलाकर अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग दो दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके है.
भीड़ अब भी कायम है. यही वजह है कि विश्वनाथ मंदिर लोकल लोगों से मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए निर्धारित वक्त के बाद आने की अपील कर रहा है. मंदिर प्रशासन ने जारी लेटर में यह भी कहा कि अग्रिम आदेश तक वीआईपी दर्शन भी बंद कर दिया गया है. नगरवासियों से अपेक्षित सहयोग के लिए भी कहा गया है.
वहीं, वैश्विक महामारी कोविड-19 एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल के मौके पर उमड़ी भक्तों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से आम श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए लोकल लोगों से सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक दर्शन न करने की अपील जारी करने के साथ ही मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक वीआईपी दर्शन पर पूर्णतया रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अगले आदेश तक वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.
इस बारे में कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है की लोगों को असुविधा से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले में प्रशासन भीड़ कम होने के बाद पुरानी स्थिति में चीजें लागू करेगा. फिलहाल विश्वनाथ मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बनी हुई है, जिसकी वजह से गोदौलिया शिव मंदिर जाने वाले रास्ते को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा मंदिर की तरफ से अगले आदेश तक सभी तरह के वीआईपी दर्शन व अन्य तरह की टिकट भी बंद कर दी गई हैं.