वाराणसी : उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर जिला मुख्यालय कचहरी परिसर में डीएम पोर्टिको पर अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया. अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंप शासन से विभिन्न मांगों को पूरा करने मांग की.
ये भी पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश
सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में शनिवार को अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे. अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.