वाराणसीः सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद पर चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता शशिकांत दूबे को कचहरी स्थित चौकी पर धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में अधिवक्ता को धमकी मिली है कि '24 घंटे के अंदर आपको गोली मार दी जाएगी'. अधिवक्ता ने अपने बार को इसकी सूचना दी है.
पुलिस ने दी सुरक्षा
अधिवक्ता को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एसएसपी वाराणसी ने भी मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने अधिवक्ता को सुरक्षा मुहैया कराई है. अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ वाराणसी के कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में अधिवक्ता शशिकांत दूबे ने बताया कि मैं सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद का दो बार प्रत्याशी रहा हूं. जब मैं सोमवार को अपनी चौकी पर आया तो मेरे सहयोगी अधिवक्ता को चौकी पर एक पत्र रखा मिला. इसमें लिखा था कि 24 घण्टे के अंदर आपको गोली से मार दिया जाएगा. इस मामले को मैंने अपने बार के संज्ञान में दिया. उसके बाद हमारे बार के पदाधिकारियों ने एसएसपी से बात की और उन्हें मामले से अवगत कराया. इसके बाद कचहरी चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी मेरे पास आए. मैंने उन्हें सारी बातों से अवगत कराया और पत्र भी दिखाया. मैंने उन्हें तहरीर भी दी है.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
पुलिस मामले की कर रही जांच
अधिवक्ता का कहना है कि मैंने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही मुझे किसी पर शक है. अधिवक्ता ने कहा कि कप्तान साहब ने मुझे सुरक्षा मुहैया कराई है. वहीं, इस संबंध में कैण्ट थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है.