वाराणसी: जहां एक ओर सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का इंतजार है, तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीन लगाने को लेकर तैयारियां भी जोरों पर की जा रही हैं. इसी के तहत वाराणसी ज़िले में कमेटी का भी गठन किया गया है. जो वैक्सीन लगने के बाद मरीजों की देखरेख करेगी. जी हां वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर की देखरेख करने के लिए एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन का गठन किया गया है. इसमें यूनिसेफ के डीएमसी समेत 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह हैं.
वैक्सीन लगने के बाद मरीजों के अवलोकन के लिए बनी है कमेटी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में कोविड के टीकाकरण के बाद मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और यदि होती है तो उससे निबटने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है. जो उस स्थान पर तीव्र गति से पहुंचकर मरीज का इलाज सुनिश्चित करेगी. उन्होंने बताया कि शहर के सभी अस्पतालों, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही डॉक्टरों को भी मुस्तैद किया जाएगा. इसके लिए भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दे दिया गया है.
कमेटी में इन सदस्यों को किया गया शामिल
कमेटी में सीएमओ को अध्यक्ष, जबकि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वी एस राय को सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय राय, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलरेज आलम, डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव डॉ प्रमोद कुमार, यूनिसेफ के डीएमसी मनोज कुमार सिंह समेत कुल 15 डॉक्टरों को शामिल किया गया है.