ETV Bharat / state

वाराणसी: नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक - अपर मुख्य मचिव देवेश चतुर्वेदी

वाराणसी में अपर मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की उचित देखभाल की जाए और कोई लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

समीक्षा बैठक करते नोडल अधिकारी.
समीक्षा बैठक करते नोडल अधिकारी.
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:35 PM IST

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को कम करने करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया.

डेथ ऑडिट में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई
बैठक में देवेश चतुर्वेदी ने प्रतिदिन होने वाली जांच, कांटैक्ट ट्रेसिंग इत्यादि के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया. नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट डाक्टरों के यहां जो भी सिम्टोमैटिक मरीज जा रहे हैं, उनकी जांच अवश्य कराई जाए. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम पर अवश्य दी जाए, ताकि उनकी देख-रेख की जा सके. यदि कोई मरीज जांच नहीं कराता है तो इसकी सूचना संबंधित प्राइवेट डॉक्टर द्वारा कन्ट्रोल रूम एवं प्रशासन को अवश्य दी जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक की डेथ ऑडिट अवश्य कराई जाए और यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित शख्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का भी निर्देश दिया.

होम आइसोलेटेड मरीजों की प्रतिदिन ली जाए जानकारी
नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की अनदेखी बिल्कुल न की जाए. इसके साथ ही मरीजों के ऑक्सीजन की जांच रिपोर्ट में अवश्यक अंकित हो, ताकि पता लगाया जा सके कि कब-कब कितना ऑक्सीजन लेवल रहा. उन्होंने कन्ट्रोल रूम से प्रतिदिन कोविड पॉजिटिव मरीजों जो कि घर पर है उनकी जानकारी लेने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को कम करने करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया.

डेथ ऑडिट में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई
बैठक में देवेश चतुर्वेदी ने प्रतिदिन होने वाली जांच, कांटैक्ट ट्रेसिंग इत्यादि के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया. नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट डाक्टरों के यहां जो भी सिम्टोमैटिक मरीज जा रहे हैं, उनकी जांच अवश्य कराई जाए. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम पर अवश्य दी जाए, ताकि उनकी देख-रेख की जा सके. यदि कोई मरीज जांच नहीं कराता है तो इसकी सूचना संबंधित प्राइवेट डॉक्टर द्वारा कन्ट्रोल रूम एवं प्रशासन को अवश्य दी जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक की डेथ ऑडिट अवश्य कराई जाए और यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित शख्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का भी निर्देश दिया.

होम आइसोलेटेड मरीजों की प्रतिदिन ली जाए जानकारी
नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की अनदेखी बिल्कुल न की जाए. इसके साथ ही मरीजों के ऑक्सीजन की जांच रिपोर्ट में अवश्यक अंकित हो, ताकि पता लगाया जा सके कि कब-कब कितना ऑक्सीजन लेवल रहा. उन्होंने कन्ट्रोल रूम से प्रतिदिन कोविड पॉजिटिव मरीजों जो कि घर पर है उनकी जानकारी लेने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.