वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके अलावा सीएम योगी ने विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने देर रात अचानक थानों का निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी कैण्ट थाना निरीक्षण के लिए पहुंचे. करीब 25 मिनिट के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों, बैरक और महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यवाहियों का फीडबैक भी लिया.
नई चौकियों के विषय में मांगा प्रस्ताव
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कैण्ट थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी से पूछा कि आपको शहर में कितनी और नई चौकियां चाहिए. इस पर एसपी सिटी ने कहा कि गोदौलिया पर एक चौकी की आवश्यकता है. इस पर अपर मुख्य सचिव गृह ने पूछा कि आपको नई चौकी बनाने के लिए जगह मिल जाएगी. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कई चौकियां ऐसी हैं जो कि बिना सैक्शन किए हुए चल रही हैं. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि उनका व्यू ये है कि इतना सब देखने के बाद अगर आप बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और थाने की साइज और कैपेसिटी नहीं ठीक करेंगे तो आप क्राइम पर कंट्रोल नहीं कर सकते. वहीं उन्होंने नई चौकियों के लिए भी प्रस्ताव मांगा.
चेतगंज थाने का किया निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी चेतगंज थाना पहुंचे, जहां उन्होंने महिला हेल्पडेस्क पर पहुंचकर शिकायतों की जानकारी ली. इसके बाद थाना परिसर में बैरक और शिकायतों की जानकारी लेने के साथ ही अभिलेखों को देख थाना प्रभारी से भी पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान एडीजी बृज भूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीना, एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.