ETV Bharat / state

बनारस पहुंची अभिनेत्री नयनी दीक्षित, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर कहा, 'बदल रही है काशी' - बॉलीवुड फिल्म

नयनी दीक्षित अब तक दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में भी वह काम कर चुकीं हैं. अभिनेत्री ने विकास पहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस समय वह चर्चा में आईं थीं. फिल्म क्वीन, शादी में जरूर आना, स्पेशल-26, गुड्डू की गन, डेल्ही-वेल्ही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बनारस पहुंची अभिनेत्री नैनी दीक्षित, विश्वनाथ मंदिर देखा और चखा बनारसी पान का स्वाद.
बनारस पहुंची अभिनेत्री नैनी दीक्षित, विश्वनाथ मंदिर देखा और चखा बनारसी पान का स्वाद.
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 2:25 PM IST

वाराणसी : बॉलीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित भगवान शिव की नगरी में पहुंची. यहां इन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज के वर्कशॉप में छात्रों को एक्टिंग के टिप्स दिए. बनारसी पान का भी स्वाद चखा. खुद को थोड़ी देर के लिए बनारसी अंदाज में ढ़ालने का प्रयास करते हुए नजर आईं.

नयनी दीक्षित अब तक दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में भी वह काम कर चुकीं हैं. अभिनेत्री ने विकास पहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस समय वह चर्चा में आईं थीं. फिल्म क्वीन, शादी में जरूर आना, स्पेशल-26, गुड्डू की गन, डेल्ही-वेल्ही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही कानपुर में ट्रेनिंग एकेडमी शुरू करना चाहतीं हैं. इसी के सिलसिले में ही उनका यह वाराणसी दौरा था.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में नयनी दीक्षित ने बताया कि वह वर्ष 2001 में बनारस आईं थीं. उस समय बनारस महोत्सव चल रहा था. उस समय भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान से उनकी मुलाकात हुई. कहा कि तब से अब में वाराणसी में बहुत बदलाव आया है.

शहर के बाहर जो रिंग रोड बन रहे हैं, बीएचयू और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आदि क्षेत्रों में काफी विकास देखने को मिल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास की सड़कें चौड़ी हो गईं हैं. गेट भी बड़ा बन गया है. पहले बहुत सकरी गलियां थीं. बहुत दूर तक पैदल चलना पड़ता था.

खोज रहीं हैं टैलेंट

ईटीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान उनकी प्रतिभा खोजने का काम रुक गया था. बताया कि छोटे शहरों के कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए कानपुर में नाटक अकादमी खोलना चाहती हैं. इसे लेकर छोटे शहरों में वह वर्कशॉप भी लगातार कर रहीं हैं.

यहां से इन कलाकारों को मुंबई या अन्य बड़े महानगरों में थिएटर और एकेडमी के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा. वर्कशॉप करने से बच्चों को एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की दिशा मिलेगी. वह आगे उसी दिशा में कार्य कर पाएंगे. इसीलिए वह नाटक अकादमी कानपुर में खोलना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम को भगवान मानते हैं मंगल केवट, मिलने पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया कि वह एक वेब सीरीज की वर्कशॉप यहां कर रहीं हैं. यहां के बच्चों में और यहां के नए लोगों में बहुत टैलेंट है. वह बहुत जल्दी चीजों को सीख जाते हैं. वैसे भी यह उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का शहर है. यहां पर टैलेंट नहीं होगा तो कहां होगा.

नयनी बताती हैं कि अभी वह चार यार फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताना जल्दबाजी होगी. वह बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करने आई थीं कि जल्द से जल्द सारे सिनेमा हॉल खुल जाएं ताकि उनकी फिल्म कंप्लीट होकर लग सके. न्यू ईयर तक फिल्म रिलीज हो जाएगी.

'बनारस पर फिल्म बनी तो जरूर काम करूंगी'

बनारस की राजनीति या उत्तर प्रदेश की राजनीति ही दिल्ली की राजनीति तय करती है. बनारस और उत्तर प्रदेश पर बहुत सी फिल्में बनीं हैं. कहा कि अगर उन्हें बनारस की फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वह जरूर करना चाहेंगी.

बनारस पहुंची अभिनेत्री नयनी दीक्षित, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर कहा, 'बदल रही है काशी'
थिएटर रिंग मास्टर

अभिनेत्री नयनी एक थिएटर कलाकार हैं. यह चीज उन्हें विरासत में उनके पिता से मिली है. घर में शुरू से ही फिल्म और थिएटर का माहौल रहा है. बचपन से तालियों की भूख रही है. तालियों की यही भूखी उन्हें इस मुकाम पर लाई है. अपने पिताजी की बनाई संस्था को वह एक एकेडमी के रूप में जल्द ही शुरू करेंगी. यहां छोटे शहरों के स्टार को स्क्रिप्टिंग डायलॉग और फिल्म मेकिंग सिखाया जाएगा.

वाराणसी : बॉलीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित भगवान शिव की नगरी में पहुंची. यहां इन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज के वर्कशॉप में छात्रों को एक्टिंग के टिप्स दिए. बनारसी पान का भी स्वाद चखा. खुद को थोड़ी देर के लिए बनारसी अंदाज में ढ़ालने का प्रयास करते हुए नजर आईं.

नयनी दीक्षित अब तक दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में भी वह काम कर चुकीं हैं. अभिनेत्री ने विकास पहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस समय वह चर्चा में आईं थीं. फिल्म क्वीन, शादी में जरूर आना, स्पेशल-26, गुड्डू की गन, डेल्ही-वेल्ही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही कानपुर में ट्रेनिंग एकेडमी शुरू करना चाहतीं हैं. इसी के सिलसिले में ही उनका यह वाराणसी दौरा था.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में नयनी दीक्षित ने बताया कि वह वर्ष 2001 में बनारस आईं थीं. उस समय बनारस महोत्सव चल रहा था. उस समय भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान से उनकी मुलाकात हुई. कहा कि तब से अब में वाराणसी में बहुत बदलाव आया है.

शहर के बाहर जो रिंग रोड बन रहे हैं, बीएचयू और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आदि क्षेत्रों में काफी विकास देखने को मिल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास की सड़कें चौड़ी हो गईं हैं. गेट भी बड़ा बन गया है. पहले बहुत सकरी गलियां थीं. बहुत दूर तक पैदल चलना पड़ता था.

खोज रहीं हैं टैलेंट

ईटीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान उनकी प्रतिभा खोजने का काम रुक गया था. बताया कि छोटे शहरों के कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए कानपुर में नाटक अकादमी खोलना चाहती हैं. इसे लेकर छोटे शहरों में वह वर्कशॉप भी लगातार कर रहीं हैं.

यहां से इन कलाकारों को मुंबई या अन्य बड़े महानगरों में थिएटर और एकेडमी के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा. वर्कशॉप करने से बच्चों को एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की दिशा मिलेगी. वह आगे उसी दिशा में कार्य कर पाएंगे. इसीलिए वह नाटक अकादमी कानपुर में खोलना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम को भगवान मानते हैं मंगल केवट, मिलने पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया कि वह एक वेब सीरीज की वर्कशॉप यहां कर रहीं हैं. यहां के बच्चों में और यहां के नए लोगों में बहुत टैलेंट है. वह बहुत जल्दी चीजों को सीख जाते हैं. वैसे भी यह उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का शहर है. यहां पर टैलेंट नहीं होगा तो कहां होगा.

नयनी बताती हैं कि अभी वह चार यार फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताना जल्दबाजी होगी. वह बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करने आई थीं कि जल्द से जल्द सारे सिनेमा हॉल खुल जाएं ताकि उनकी फिल्म कंप्लीट होकर लग सके. न्यू ईयर तक फिल्म रिलीज हो जाएगी.

'बनारस पर फिल्म बनी तो जरूर काम करूंगी'

बनारस की राजनीति या उत्तर प्रदेश की राजनीति ही दिल्ली की राजनीति तय करती है. बनारस और उत्तर प्रदेश पर बहुत सी फिल्में बनीं हैं. कहा कि अगर उन्हें बनारस की फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वह जरूर करना चाहेंगी.

बनारस पहुंची अभिनेत्री नयनी दीक्षित, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर कहा, 'बदल रही है काशी'
थिएटर रिंग मास्टर

अभिनेत्री नयनी एक थिएटर कलाकार हैं. यह चीज उन्हें विरासत में उनके पिता से मिली है. घर में शुरू से ही फिल्म और थिएटर का माहौल रहा है. बचपन से तालियों की भूख रही है. तालियों की यही भूखी उन्हें इस मुकाम पर लाई है. अपने पिताजी की बनाई संस्था को वह एक एकेडमी के रूप में जल्द ही शुरू करेंगी. यहां छोटे शहरों के स्टार को स्क्रिप्टिंग डायलॉग और फिल्म मेकिंग सिखाया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.