ETV Bharat / state

कोरोना के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अपर मुख्य सचिव

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:59 PM IST

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ने अन्य अधिकारियों संग वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में विशेष सामंजस्य पर जोर दिया, ताकि किसी भी नॉन कोविड अस्पताल से रेफर मरीज आसानी से कोविड अस्पताल में भर्ती हो सकें.

additional chief secretary held meeting with officers
वाराणसी अपर मुख्य सचिव ने की बैठक

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कोविड सैंपलिग बढ़ाए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि एंटीजन विधि से अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिग सुनिश्चित कराई जाए.

होम आइसोलेशन में रखे व्यक्ति के मेडिकल कंडीशन पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और रैपिड रिस्पांस टीम लगातार निगरानी रखें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विगत 5 जुलाई से 15 जुलाई तक जनपद में चलाए गए विशेष सर्विलांस अभियान में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के खोजे गए सभी मरीजों का तत्काल सैंपल सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बैठक में उन्होंने 50 बेड से अधिक के प्राइवेट नर्सिंग होम में "फ्लू क्लीनिक" संचालित कराए जाने का निर्देश दिया. सभी प्राइवेट नर्सिंग होम का मोबाइल और टेलीफोन नंबर कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रखे जाने का निर्देश दिया. अंत में उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कोविड पेशेंट के इलाज में लापरवाही सामने आई, तो इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कोविड सैंपलिग बढ़ाए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि एंटीजन विधि से अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिग सुनिश्चित कराई जाए.

होम आइसोलेशन में रखे व्यक्ति के मेडिकल कंडीशन पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और रैपिड रिस्पांस टीम लगातार निगरानी रखें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विगत 5 जुलाई से 15 जुलाई तक जनपद में चलाए गए विशेष सर्विलांस अभियान में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के खोजे गए सभी मरीजों का तत्काल सैंपल सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बैठक में उन्होंने 50 बेड से अधिक के प्राइवेट नर्सिंग होम में "फ्लू क्लीनिक" संचालित कराए जाने का निर्देश दिया. सभी प्राइवेट नर्सिंग होम का मोबाइल और टेलीफोन नंबर कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रखे जाने का निर्देश दिया. अंत में उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कोविड पेशेंट के इलाज में लापरवाही सामने आई, तो इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.