वाराणसीः सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के दो बार प्रत्याशी रहे अधिवक्ता शशिकांत दूबे को धमकी भरा पत्र मिला था. इस पत्र में अधिवक्ता को धमकी मिली थी कि 24 घंटे के अंदर आपको गोली मार दी जाएगी. अधिवक्ता ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी. साथ ही अज्ञात के खिलाफ तहरीर भी दर्ज कराई थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कैण्ट पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कचहरी परिसर में एक वकील को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मेज पर रखने के मामले से संबंधित अभियुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में है. इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
अधिवक्ता को डराने के उद्देश्य से दी थी धमकी
अभियुक्त देवांश पाण्डेय ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पंचकोसी पाण्डेयपुर का रहने वाला है. उसकी शादी सन 2016 में हुई थी. अगस्त 2020 में उसकी पत्नी मायके चली गई. तत्पश्चात उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस पारिवारिक न्यायालय कचहरी में चल रहा था. पत्नी के मुकदमे की पैरवी जो वकील कर रहे थे. उनसे कई बार कहा कि उक्त मुकदमे को खत्म करा दें और पत्नी उसके साथ रहने लगे, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया. इस पर अधिवक्ता को डराने और धमकाने के उद्देश्य से उसने यह कार्य किया था.
इसे भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश