वाराणसीः हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत मुकदमे में वांछित अन्तर्राज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले गैंग के वांछित सदस्य देनदुजय जैसवार उर्फ पिन्टू को पुलिस लाइन चौराहा से यूपी एसटीएफ और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ के अनुसार 27 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व ही लीक कराकर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना गगल, जनपद कांगडा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई थी. इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका को घर से भगा के ले जा रहा था प्रेमी, ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या
यूपी एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार देनदुजय जैसवार उर्फ पिन्टू ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अन्तर्राज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले बेदीराम का सहयोगी तथा उसके गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. उसके गैंग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक कराकर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को दे दिया जाता था. आरोपी ने बताया कि उसने और शिवबहादुर ने गिरोह के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध होने पर 11 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र चंडीगढ़ में परीक्षा से एक दिन पूर्व ही हल करा दिया गया था. इस काम से अभी तक 7 लाख रूपये प्राप्त हुए है. आरोपी देनदुजय जैसवार ने बताया कि इस सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश में अभियोग पंजीकृत होने और लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी हो गयी थी. इसी डर से वह लुक-छिप कर वाराणसी में रह रहा था.