वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के नुवांव गांव में बीते महीने ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की हत्या हो गई थी. मामले में लंका पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जितेंद्र राजभर के पास एक देशी पिस्टल भी बरामद की है.
एसएसपी के निर्देशन में लंका पुलिस ने मंगलवार देर रात मजदूर के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक नुवांव निवासी नरसिंह बिंद क्षेत्र के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे. कुछ दिनों पहले मजदूरी करने के बाद रात में वह भट्ठे पर ही सो गए.
सुबह जब अन्य मजदूर पहुंचे तो देखा कि नरसिंह बिंद की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी. लंका प्रभारी निरीक्षक महेश पांडे ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर टिकरी काशीपुर निवासी जितेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम ने जितेंद्र राजभर के पास से देशी पिस्टल भी बरामद की है.