वाराणसी: मंडुआडीह पुलिस टीम ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मोहन तिवारी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त मोहन तिवारी व अन्य द्वारा कम्पनी का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, धोखाधड़ी और षड्यंत्र करके कंपनी का पैसा गबन कर लेने, अमानत में खयानत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी.
वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना मंडुआडीह पुलिस टीम ने 420, 120 बी सहित अन्य मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त मोहन तिवारी निवासी राणा प्रताप नगर बोकारो झारखंड को मुखबिर की सूचना पर बीएलडब्ल्यू पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर जीएसटी इंटेलिजेंस का फिर छापा, दो उठाए गए...
सुनील शर्मा मैनेजर कम्पलांस सर्विस मास्टर क्लीन लिमिटेड वाराणसी ने अभियुक्त मोहन तिवारी व अन्य द्वारा कम्पनी का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, धोखाधड़ी व षड्यंत्र करके कंपनी का पैसा गबन कर लेने, अमानत में खयानत करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था. इसके आधार पर थाना मंडुआडीह द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षण जय प्रकाश सिंह द्वारा की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप