वाराणसी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क पर लेखन कार्यक्रम शहर के मुख्य चौराहों पर शुरू किया. जिसमें सड़क पर कोरोना वायरस से जागरूकता का चित्र बनवाकर लिखवाया गया 'कोरोना हारेगा भारत जीतेगा.'
एबीवीपी काशी महानगर द्वारा ये चित्र मैदगिन चौराहे पर बनाया गया. प्रत्येक दिन ये कार्यक्रम शहर के मुख्य चौराहों पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान शुभम कुमार सेठ ने लोगों को जागरूकता के संदेश दिए और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित सभी विषयों से सचेत भी किया.
इसे भी पढ़ेंं-वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों से रेल राज्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात