वाराणसी: देश भर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के चलते छात्रावासों में रह रहे छात्रों के लिए मुसीबत हो रही है. मेस बंद होने के कारण उनको भोजन नहीं मिल पा रहा है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से नोटिस जारी करके बताया गया था कि जिन छात्रों को जहां सुविधा हो वहां रह सकता है. लेकिन छात्रों को भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, क्योंकि मेस बंद रहेगा.
ऐसी स्थिति में जो छात्र आर्थिक रूप से संपन्न है वह असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के पास जाकर उन्हें राशन दिया. जिसमें 5 किलो चावल,5 किलो आटा, 1 किलो दाल अन्य जरूरत की सामग्री दिया गया. विश्व विद्यालय रूइया छात्रावास में भी छात्रों की मदद की.
विजय प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया हम लोग विभिन्न विश्वविद्यालयों में जाकर उन छात्रों की मदद कर रहे हैं जो लॉकडाउन में फंसे हैं. उन्हें हम राशन उपलब्ध करा रहे हैं. हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं. हमारा एक मकसद है कि कोई भी छात्र भूखा ना सोए. जिसके लिए हम निरंतर छात्रों की सहायता करते रहेंगे.