वाराणसी: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं वाराणसी जिले में भी सरकार के विरोध में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पूर्व ही विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया.
तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी जिले में आगमन है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई और बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आप कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वहां से हटाया. इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि आज देश में आलू, प्याज समेत रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसे लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि इन हालातों के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
सीएम के आने से पहले किया गया सैनिटाइजेशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. इसके साथ ही निर्धारित भ्रमण स्थलों पर फ्लीट का रिहर्सल भी किया गया. वहीं वाराणसी फायर सर्विस द्वारा सर्किट हॉउस और अन्य संभावित स्थलों का सैनिटाइजेशन किया गया.
सीएम और कैबिनेट मंत्री के फाड़े पोस्टर
वाराणसी में यात्री प्रतीक्षालय में लगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री के फोटो को अवांछनीय तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिख रहा है. सूचना पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह द्वारा इस बाबत चोलापुर थाने में तहरीर भी दी गई है. वहीं शिकायत को लेकर चोलापुर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने जल्द ही ऐसे अवांछनीय लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.