ETV Bharat / state

योगी सरकार ने UP को बहू-बेटियों का कब्रगाह बना दिया: संजय सिंह - आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह

यूपी के वाराणसी जिले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को बहू-बेटियों का कब्रगाह बना दिया है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:11 PM IST

वाराणसी: आम आदमी पार्टी ने यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसी के तहत पूरे देश में जगह-जगह आमजन को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई.

जनपद पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने हाथरस को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हाथरस को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ तमाम हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बहू-बेटियों का कब्रगाह बना दिया है.

उन्होंने कहा कि पहले तो योगी सरकार ने हिंदू रीति-रिवाज, धार्मिक परंपरा और संस्कृति को दरकिनार कर पेट्रोल छिड़ककर बच्ची के शव को जला दिया. बिना अदालत की सुनवाई और फैसले के प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि बलात्कार तो हुआ ही नहीं, जबकि बच्ची ने अपने बयान में बलात्कार की बात कही है. उन्होंने कहा कि सब कुछ योगी जी और सरकार के निर्देश पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हाथरस के डीएम को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि डीएम के पास सीएम के राज हैं और वह पद से हटाए जाने पर राज खोल सकते हैं.

उन्होंने मांग की कि सत्ता के गलियारों से लेकर जिलाधिकारी तक के फोन कॉल डिटेल सामने आने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे सबूत हैं, जिसके उजागर होने पर देश के लोगों को पता चल जाएगा कि जिलाधिकारी किसके आदेश पर काम कर रहा था. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी भी नार्कोटिक्स प्रशासन नहीं कराने का आदेश देती है.

उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर तीखे तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बेटी बचाने की बात करते थे, आज उनकी सरकार में दिन-प्रतिदिन बेटियां अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं. जौनपुर, लखीमपुर-खीरी आजमगढ़, बागपत, हाथरस, बलरामपुर तमाम जगह बच्चियों के साथ बलात्कार करके निर्ममतापूर्व हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि वह हाथरस जाएंगे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

वाराणसी: आम आदमी पार्टी ने यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसी के तहत पूरे देश में जगह-जगह आमजन को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई.

जनपद पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने हाथरस को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हाथरस को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ तमाम हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बहू-बेटियों का कब्रगाह बना दिया है.

उन्होंने कहा कि पहले तो योगी सरकार ने हिंदू रीति-रिवाज, धार्मिक परंपरा और संस्कृति को दरकिनार कर पेट्रोल छिड़ककर बच्ची के शव को जला दिया. बिना अदालत की सुनवाई और फैसले के प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि बलात्कार तो हुआ ही नहीं, जबकि बच्ची ने अपने बयान में बलात्कार की बात कही है. उन्होंने कहा कि सब कुछ योगी जी और सरकार के निर्देश पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हाथरस के डीएम को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि डीएम के पास सीएम के राज हैं और वह पद से हटाए जाने पर राज खोल सकते हैं.

उन्होंने मांग की कि सत्ता के गलियारों से लेकर जिलाधिकारी तक के फोन कॉल डिटेल सामने आने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे सबूत हैं, जिसके उजागर होने पर देश के लोगों को पता चल जाएगा कि जिलाधिकारी किसके आदेश पर काम कर रहा था. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी भी नार्कोटिक्स प्रशासन नहीं कराने का आदेश देती है.

उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर तीखे तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बेटी बचाने की बात करते थे, आज उनकी सरकार में दिन-प्रतिदिन बेटियां अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं. जौनपुर, लखीमपुर-खीरी आजमगढ़, बागपत, हाथरस, बलरामपुर तमाम जगह बच्चियों के साथ बलात्कार करके निर्ममतापूर्व हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि वह हाथरस जाएंगे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.