वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस दौरान 'आप' की महिला कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए राज्यपाल से प्रदेश में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.
आप की महिला विंग की नेता शारदा टंडन ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं व लड़कियों के साथ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका बहुत बड़ा उदाहरण हाथरस के बाद बाराबंकी में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और बलिया में भाजपा नेता द्वारा पाल समाज के एक युवक की हत्या है. ये सारी घटनाएं मानवता के ऊपर कुठाराघात हैं, जो कि क्षमा योग्य नहीं हैं.
प्रदेश में बढ़ते अपराध लूट व हत्या की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने डीएम को राज्यपाल के नाम पत्र सौंपा. आप की महिला कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया और प्रदेश सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
आप महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार अपराध को रोकने के मामले में शून्य साबित हुई है, इसीलिए जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम पत्रक सौंपा गया है. साथ ही राज्यपाल से मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए.