वाराणसी: ग्रह-नक्षत्रों का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण जातकों की सफलता या लाभ के योग बनते हैं. ग्रहों के शुभ स्थान पर होने से कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलता है, जबकि कुछ राशि वालों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. वाराणसी के पंडित प्रसाद दीक्षित से जानिए इस सप्ताह धनु और मकर राशि के जातकों पर ग्रहों की स्थिति का क्या असर होगा.
धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
इस राशि वालों को इस सप्ताह कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला है. एक्सीडेंट का योग बन रहा है. राहु और मंगल अनिष्ट के सूचक बने हुए हैं. लाल रंग का वाहन न चलाएं, लाल रंग के वाहन से कष्ट है. लाल कपड़ा भी धारण न करें. रंगों का जीवन पर बहुत गहरा असर होता है, इसलिए लाल रंग वर्जित है. आप पूर्व और दक्षिण में यात्रा न करें और यदि किसी के साथ यात्रा कर रहे हैं तो उसकी गाड़ी लाल या मरून रंग की न हो उससे आपको नुकसान हो सकता है. नुकसान से बचने के लिए देवी कात्यायनी की आराधना करें और दर्शन करें तो आपको लाभ मिलेगा.
धनु राशि के जातकों का शुभ अंक- 8
धनु राशि के जातकों का शुभ रंग- नीला
मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
इस सप्ताह आपको लाभ ही लाभ होने वाला है. यानि आपको लाभ के अनेक अवसर मिलने वाले हैं. बकाया रकम की प्राप्ति होगी. अगर आपका पैसा बहुत दिनों से कहीं फंसा है तो वह आपको इस वक्त मिल जाएगा. सिंह राशि और वृश्चिक राशि के जातकों से आपको सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. पश्चिम और उत्तर दिशा से आपको लाभ प्राप्त होगा, इसलिए इस तरफ यात्रा करें.
मकर राशि के जातकों का शुभ अंक- 2
मकर राशि के जातकों का शुभ रंग- हरा