ETV Bharat / state

वाराणसी की युवती ने पटना के प्रोफेसर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - varanasi crime news

यूपी के वाराणसी जिले में लंका थाना क्षेत्र में युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह नाम का प्रोफेसर उसे बहला फुसलाकर पटना ले गया और वहां उसके साथ 3 साल तक दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म.
दुष्कर्म.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:03 AM IST

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में एक युवती ने पटना के रहने वाले एक प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ 3 साल तक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. युवती वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि 2017 में प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह उसे अपने साथ बेटी की तरह रखने की बात कह कर पटना ले गया था और वहां 3 साल तक उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने पटना के रहने वाले प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक युवती की तहरीर के आधार पर पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि 2016 में वह हाई स्कूल में फेल हो गई थी. उसके बाद से लगातार घरवाले उस पर पढ़ाई का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते 15 मई 2017 को वह घर से निकलकर लंका जा पहुंची थी, जहां बीएचयू गेट के पास वह रोते हुए बैठी थी. इस दौरान बीएचयू गेट के पास ही उसकी मुलाकात प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह से हुई और दोनों में बातचीत शुरू हो गई.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर उसे बेटी की तरह पालन पोषण करने का वादा करते हुए अपने घर ले गया और 3 सालों तक दुष्कर्म करते रहा. दुष्कर्म का विरोध करने पर वह उसे कमरे में बंद कर देता और खाना-पीना भी नहीं देता था. वहीं पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहता था.

3 साल तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी प्रोफेसर ने उसे अपने परिचित अनु सिंह के यहां रखवा दिया, जहां पीड़िता का लगातार दुष्कर्म जारी रहा, लेकिन 18 सितंबर को पीड़िता इन दोनों के चंगुल से निकलकर भागी और बनारस जा पहुंची. इस दौरान आरोपी प्रोफेसर लगातार उसे फोन पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा. इसके बाद गुरुवार रात युवती थाने पहुंची और उसने तहरीर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पटना पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में एक युवती ने पटना के रहने वाले एक प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ 3 साल तक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. युवती वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि 2017 में प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह उसे अपने साथ बेटी की तरह रखने की बात कह कर पटना ले गया था और वहां 3 साल तक उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने पटना के रहने वाले प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक युवती की तहरीर के आधार पर पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि 2016 में वह हाई स्कूल में फेल हो गई थी. उसके बाद से लगातार घरवाले उस पर पढ़ाई का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते 15 मई 2017 को वह घर से निकलकर लंका जा पहुंची थी, जहां बीएचयू गेट के पास वह रोते हुए बैठी थी. इस दौरान बीएचयू गेट के पास ही उसकी मुलाकात प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह से हुई और दोनों में बातचीत शुरू हो गई.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर उसे बेटी की तरह पालन पोषण करने का वादा करते हुए अपने घर ले गया और 3 सालों तक दुष्कर्म करते रहा. दुष्कर्म का विरोध करने पर वह उसे कमरे में बंद कर देता और खाना-पीना भी नहीं देता था. वहीं पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहता था.

3 साल तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी प्रोफेसर ने उसे अपने परिचित अनु सिंह के यहां रखवा दिया, जहां पीड़िता का लगातार दुष्कर्म जारी रहा, लेकिन 18 सितंबर को पीड़िता इन दोनों के चंगुल से निकलकर भागी और बनारस जा पहुंची. इस दौरान आरोपी प्रोफेसर लगातार उसे फोन पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा. इसके बाद गुरुवार रात युवती थाने पहुंची और उसने तहरीर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पटना पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.