वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची जौनपुर की रहने वाली थी और उसे सर्दी-खांसी की शिकायत थी.
परिजनों ने कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका से बच्ची को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. बच्ची 27 मार्च को इस अस्पताल में भर्ती हुई थी. हालांकि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बच्ची की कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.