वाराणसी: जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह भर्ती कराए गए एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार के वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल के घर तक भी संक्रमण पहुंच गया है.
-
कल परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड 19 का टेस्ट करवाया, प्रारंभिक रिपोर्ट में परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं और संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में हैं जिस कारण घर को कुछ दिन के लिए लॉक किया गया है आप लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें, @UPGovt @ANINewsUP
— Ravindra Jaiswal (@RavindraMoS_IC) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड 19 का टेस्ट करवाया, प्रारंभिक रिपोर्ट में परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं और संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में हैं जिस कारण घर को कुछ दिन के लिए लॉक किया गया है आप लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें, @UPGovt @ANINewsUP
— Ravindra Jaiswal (@RavindraMoS_IC) August 6, 2020कल परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड 19 का टेस्ट करवाया, प्रारंभिक रिपोर्ट में परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं और संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में हैं जिस कारण घर को कुछ दिन के लिए लॉक किया गया है आप लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें, @UPGovt @ANINewsUP
— Ravindra Jaiswal (@RavindraMoS_IC) August 6, 2020
वाराणसी के खोजवा इलाके में रहने वाले मंत्री रविंद्र जायसवाल के घर के कुछ सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर से दी है. स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल के परिवार के कुछ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कल परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड 19 का टेस्ट करवाया गया था. प्रारंभिक रिपोर्ट में परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.
संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में हैं. घर को कुछ दिन के लिए लॉक किया गया है. फिलहाल वाराणसी में 2 दिनों के अंदर कोरोना के लगभग 450 नए मामले सामने आए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा शहर के पुराने इलाके में बढ़ता जा रहा है.