वाराणसीः 19 दिसंबर को जिले में जुमे की नमाज के बाद भारी हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एक दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दंपति की एक दुधमुंही बच्ची भी है, जो कई दिनों से मां-बाप के घर आने का इंतजार कर रही है. सोमवार को बच्ची की दादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंची और अपने बेटे-बहू को जेल से छोड़ने की मांग के साथ कार्यालय प्रभारी शिवचरण पाठक को पत्रक सौंपी.
इसे भी पढेंः-कुछ लेखक युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास करते हैंः सीएम योगी
कार्यालय से उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
शीला तिवारी ने बताया कि उनके बेटे रवि शेखर और बहू एकता शेखर 19 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से एनआरसी और सीएए के विरोध में शामिल थे. पिछले 12 दिनों से वे लोग जेल में बंद हैं, उनकी जमानत नहीं हो पा रही है. उनकी दुधमुंही बच्ची अपनी माता को याद कर रही है. जिससे उसकी हालत नाजुक होती जा रही है. इसलिए आज उन लोगों ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र दिया है कि छोटी बच्ची के मां को उससे मिला दिया जाए. कार्यालय पर पत्रक लिया गया और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी मिला है.