वाराणासी: एक तरफ पूरा देश नए मोटर व्हीकल एक्ट से परेशान है, वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ता ऑटो की सवारी शान से बनारस की सड़कों पर कर रहा है.
पढ़ें:- बागपत: अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
कुत्ते की ऑटो की सवारी का वीडियो वायरल-
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ता स्पीड से चल रही ऑटो की छत पर शान की सवारी करता नजर आ रहा है. वहीं ऑटो में नीचे बैठे लोग उसे उतारने के बजाय उसके साथ मस्ती कर रहे हैं. सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए. इसमें किसी जानवर की जान भी जा सकती है.