वाराणसी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95वीं बटालियन ने 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' का आयोजन किया. इस दौड़ की शुरुआत पहड़िया में सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के मुख्यालय से हुई. बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को संदेश दिया कि, यदि अपने आप को फिट रखना है तो अपने दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर जरूर टहलें या दौड़ें. इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है और इंसान इन क्रियाकलापों से हृदय रोग जैसी बीमारियों से भी बचता है.
कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, बटालियन मुख्यालय से फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत की गई. इस रन में सीआरपीएफ के जवान बटालियन मुख्यालय से सारनाथ तक दौड़ते हुए और वहां से लौटकर वापस मुख्यालय आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सीआरपीएफ ने सितंबर में पूरे महीने फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीआरपीएफ के जवानों व उसके परिवार को प्रतिदिन 10 किलोमीटर का डिस्टेंस वॉकिंग व रनिंग के जरिए पूरा करना था. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का ये प्रोग्राम लोगों को जागरूक करने के लिए था कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक हो सकें और फिट रह सकें.