वाराणसी: जनपद में शनिवार को 946 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि 1568 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती. वर्तमान में जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 11,647 है.
अब तक 633 कोरोना मरीजों की मौत
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 74,043 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें 61,763 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 633 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.
3945 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर 74 सत्र में टीकाकरण का आयोजन किया गया. जहां 3945 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. इसमें 2587 लाभार्थियों को पहली डोज व 1358 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें
हर दिन हो रहे 12000 आरटीपीसीआर टेस्ट
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि एक महीने पहले जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट करने की दैनिक क्षमता 5 से 6 हजार थी. अब वो बढ़कर दोगुना से ज्यादा हो गई है. लगभग 12 हजार के ऊपर दैनिक टेस्ट हो रहे हैं. आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट 24 घन्टे या उससे भी कम समय में उपलब्ध हो रही है. इसका कारण है कि RNA Extraction के लिए दो नई ऑटोमेटिक मशीनें.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में कई दिन बाद कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, मिले 992 संक्रमित
भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं बेड व ऑक्सीजन-डीएम
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या लगभग 1800 है. कई तत्कालीन अस्पतालों में बेड की संख्या बढाने के साथ कई नए अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था करायी गई है, जिसमें बीएचयू का ट्रामा सेन्टर एवं भाभा कैंसर अस्पताल भी शामिल है. लगभग 600 ऑक्सीजन सिलेंडर (400 डी-टाईप और 200 बी-टाईप) की अतिरिक्त व्यवस्था की गई, जिनमें से 400 अन्य राज्यों से मंगाए गए हैं. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए 600 LPM का ऑक्सीजन प्लांट मंडल अस्पताल में लगाया गया है. रामनगर अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है. इस तरह के अन्य प्लांट शीघ्र ही संचालित हो जाएगे. जिलाधिकारी ने बताया कि काशी कोविड रिस्पॉन्स सेन्टर के 20 टेलीफोन नम्बरों पर 24 घन्टे सम्पर्क एवं मार्ग-दर्शन की व्यवस्था की गयी है.