ETV Bharat / state

ड्राइवर को बंधक बनाकर माल सहित ट्रक लूटने वाले 8 लुटेरे गिरफ्तार - ट्रक लुटने वाले गिरफ्तार

वाराणसी में चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले 8 अभियुक्तों को रोहनियां थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट के सामान के साथ ट्रक और नगदी भी बरामद कर ली है.

8 लुटेरे गिरफ्तार
8 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:46 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने चालक को बंधक बनाकर माल सहित ट्रक लूटने वाले 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये थी. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लूट का माल, घटना में प्रयुक्त कार और 1 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए हैं.

डीसीपी वरूणा जोन आरती सिंह ने बताया कि 19 मार्च 2023 की रात चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरियो गांव का चालक रामकुमार यादव शैम्पू, चायपत्ती और विभिन्न ब्रांड के साबुन को ट्रक पर लादकर लेकर जा रहा था. इसी दौरान अखरी बाई पास के पास अज्ञात लोगों ने लिफ्ट मांगने के बहाने चालक के मुंह पर कम्बल डालकर बंधक बना लिया. इसके बाद माल से लदे ट्रक को अपने कब्जे में लिया.

इसके बाद ट्रक चालक को किसी छोटी गाड़ी में हाथ-पैर बांधकर अगले दिन सहेणी गांव के पास खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. बाद में चालक बंधन से मुक्त हुआ तो ट्रक मालिक को सूचना दी. इसके बाद मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान रोहनिया पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलास व मुखबिर की सहायता से शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी निशादेही पर अलग-अलग स्थानों से माल समेत नगद की बरामदगी की गई है.

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाली रोहनियां थाने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव निवासी संजय सिंह, जमानिया के जैदपुर मोहल्ले का संदीप जायसवाल, दिलदार नगर के ताजपुर कुर्रा के मुज्जमिल खान व हसीब खान, इसी थाना क्षेत्र के उसिया गांव के अशोक यादव, दिलदारनगर के सोनू कुमार, बक्सर (बिहार) के बड़ी सारीपुर औद्योगिक नगर के दिनेश कुमार, भभुआ, बिहार के शौकत खान के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़े:Mathura News : मंडी समिति में खड़े चीनी से लदे ट्रक में लगी आग, जानिए पूरा मामला

वाराणसी: रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने चालक को बंधक बनाकर माल सहित ट्रक लूटने वाले 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये थी. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लूट का माल, घटना में प्रयुक्त कार और 1 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए हैं.

डीसीपी वरूणा जोन आरती सिंह ने बताया कि 19 मार्च 2023 की रात चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरियो गांव का चालक रामकुमार यादव शैम्पू, चायपत्ती और विभिन्न ब्रांड के साबुन को ट्रक पर लादकर लेकर जा रहा था. इसी दौरान अखरी बाई पास के पास अज्ञात लोगों ने लिफ्ट मांगने के बहाने चालक के मुंह पर कम्बल डालकर बंधक बना लिया. इसके बाद माल से लदे ट्रक को अपने कब्जे में लिया.

इसके बाद ट्रक चालक को किसी छोटी गाड़ी में हाथ-पैर बांधकर अगले दिन सहेणी गांव के पास खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. बाद में चालक बंधन से मुक्त हुआ तो ट्रक मालिक को सूचना दी. इसके बाद मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान रोहनिया पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलास व मुखबिर की सहायता से शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी निशादेही पर अलग-अलग स्थानों से माल समेत नगद की बरामदगी की गई है.

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाली रोहनियां थाने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव निवासी संजय सिंह, जमानिया के जैदपुर मोहल्ले का संदीप जायसवाल, दिलदार नगर के ताजपुर कुर्रा के मुज्जमिल खान व हसीब खान, इसी थाना क्षेत्र के उसिया गांव के अशोक यादव, दिलदारनगर के सोनू कुमार, बक्सर (बिहार) के बड़ी सारीपुर औद्योगिक नगर के दिनेश कुमार, भभुआ, बिहार के शौकत खान के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़े:Mathura News : मंडी समिति में खड़े चीनी से लदे ट्रक में लगी आग, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.