वाराणसी : जिले में इंटरनेट एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राजीव चंद्रशेखर ने आगरा से ऑनलाइन जुड़ें. जिन्होंने वाराणसी सहित सात जगहों पर इंटरनेट एक्सचेंज प्वाइंट का उद्घाटन किया. जिससे इंटरनेट एक्सचेंज की दुनिया में क्रांति आएगी. इसके पहले ये सुविधा यूपी के नोएडा में ही थी.
निक्सी (नेशनल इंटरनेट आफ इंडिया) की ओर से गुरुवार को इंटरनेट एक्सचेंज पर सेमिनार का आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन में किया गया. इस दौरान वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के सात जिलों प्रयागराज, गाेरखपुर, मेरठ, कानपुर और आगरा में एक साथ सात नए इंटरनेट एक्सचेंज लांच किए गए.
केंद्रीय राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे तेज गति से डिजिटल हब बनने की ओर अग्रसर है. तकनीक के द्वारा लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो हमारा लक्ष्य है. उसमें हम बहुत आगे बढ़े हैं. इसके पहले कहा कि उत्तर प्रदेश में एकमात्र इंटरनेट एक्सचेंज प्वाइंट नोएडा में था. अब यूपी में आठ इंटरनेट एक्सचेंज प्वाइंट हो गए हैं.
कार्यक्रम में निक्सी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने से उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट , ब्राडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने व सुधारने में मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश के डिजिटल आत्मनिर्भर होने से लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा कम दाम में मिलेगी. इस तरह के और इंटरनेट एक्सचेंज लांच करने की योजना पर काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश से खटास के बाद भाजपा के नजदीक आ रहे राजा भैया
चीफ जनरल मैनेजर डॉ. वासुदेवन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है. वह डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा इनीशिएटिव हैं. जिसके कारण देश भर के लोगों को काफी फायदा हो रहा है. इसके पहले सुविधा बॉम्बे, कोलकाता, बेंगलुरु ,उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थी. अब बनारस सहित सात जिलों में शुरू हो रहा है. जिसका हम लोगों को काफी फायदा मिलेगा.