ETV Bharat / state

वाराणसी: 7 नए कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर 291 हुई

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 291 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:12 PM IST

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना फैल रहा है. मंगलवार को 7 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए. इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना से मौत 15 जून को गयी थी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मिले पहले और दूसरे मरीज का संबंध गोलघर मैदागिन से है. 72 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध पूर्व में घोषित हॉटस्पॉट के पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट से है. 24 वर्षीय चौथे मरीज का संबंध बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ से है. 26 वर्षीय पांचवें मरीज का संबंध प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी पांडेपुर से है. यह मरीज फ्लाइट से मुंबई से जनपद वाराणसी आया था. 55 वर्षीय छठे मरीज का संबंध नंद नगर आशापुर से है.

जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि 77 वर्षीय सातवें मरीज का संबंध हुकूलगंज से है. यह पूर्व से टीबी के मरीज थे और 2014 में इनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. यह मरीज जो कि रेलवे से अवकाश प्राप्त कर्मचारी है की मृत्यु बीएचयू में दिनांक 15 जून को हो गई. इस मरीज की रिपोर्ट इसकी मृत्यु के बाद आई है. इसके साथ ही जनपद में कुल 8 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

इसके साथ ही बीएचयू में भर्ती 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज का फॉलोअप सैम्पल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 291 हो गई है. 214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है.

जनपद में आज 5 नए हॉटस्पॉट गोलघर थाना कोतवाली, हुकूलगंज थाना कैंट, बुद्धा सिटी कॉलोनी थाना सारनाथ, प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी थान, लालपुर एवं नंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ बनेंगे. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 150 हो गई है. आज 1 हॉटस्पॉट गाडर थाना फूलपुर ग्रीन जोन में आ चुका है. इस प्रकार 74 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 76 है. जिसमें से 38 ऑरेंज जोन में एवं 38 रेड जोन में है. जनपद में आज कुल 104 सैंपल कलेक्ट किए गए.

अब तक 8205 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं. जिसमें से 7743 सैंपल के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 462 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 7456 परिणाम नेगेटिव एवं 291 परिणाम पॉजिटिव है.

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना फैल रहा है. मंगलवार को 7 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए. इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना से मौत 15 जून को गयी थी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मिले पहले और दूसरे मरीज का संबंध गोलघर मैदागिन से है. 72 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध पूर्व में घोषित हॉटस्पॉट के पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट से है. 24 वर्षीय चौथे मरीज का संबंध बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ से है. 26 वर्षीय पांचवें मरीज का संबंध प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी पांडेपुर से है. यह मरीज फ्लाइट से मुंबई से जनपद वाराणसी आया था. 55 वर्षीय छठे मरीज का संबंध नंद नगर आशापुर से है.

जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि 77 वर्षीय सातवें मरीज का संबंध हुकूलगंज से है. यह पूर्व से टीबी के मरीज थे और 2014 में इनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. यह मरीज जो कि रेलवे से अवकाश प्राप्त कर्मचारी है की मृत्यु बीएचयू में दिनांक 15 जून को हो गई. इस मरीज की रिपोर्ट इसकी मृत्यु के बाद आई है. इसके साथ ही जनपद में कुल 8 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

इसके साथ ही बीएचयू में भर्ती 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज का फॉलोअप सैम्पल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 291 हो गई है. 214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है.

जनपद में आज 5 नए हॉटस्पॉट गोलघर थाना कोतवाली, हुकूलगंज थाना कैंट, बुद्धा सिटी कॉलोनी थाना सारनाथ, प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी थान, लालपुर एवं नंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ बनेंगे. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 150 हो गई है. आज 1 हॉटस्पॉट गाडर थाना फूलपुर ग्रीन जोन में आ चुका है. इस प्रकार 74 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 76 है. जिसमें से 38 ऑरेंज जोन में एवं 38 रेड जोन में है. जनपद में आज कुल 104 सैंपल कलेक्ट किए गए.

अब तक 8205 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं. जिसमें से 7743 सैंपल के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 462 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 7456 परिणाम नेगेटिव एवं 291 परिणाम पॉजिटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.