वाराणसी: पिंडराई गांव के समीप 9 जून को हुई PNB के करखियांव शाखा के मैनेजर फूलचंद राम की गोली मारकर हत्या और 20 लाख की लूट का पुलिस ने रविवार की शाम खुलासा किया. पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर बदमाशों ने बुलाया था और हत्या कर 20 लाख रुपये लूट ले गए थे. वहीं वारदात में 11 बदमाश शामिल थे. बदमाश 47 लाख रुपए में से 20 लाख रुपए ही लूट पाए थे. शेष 27 लाख रूपये मैनेजर की स्कॉर्पियो में ही रह गए. वारदात से संबंधित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के सरगना सहित 5 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम को एडीजी जोन बृजभूषण ने एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की. रविवार को यातायात पुलिस लाइन में एडीजी जोन बृजभूषण ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. वहीं इस संबंध में बात करते हुए एडीजी जोन बृज भूषण ने बताया कि बैंक मैनेजर की हत्या पैसों का लालच देकर हुई हैं. हत्या के बाद जिन पैसों की लूट हुई वह बैंक मैनेजर का अपना पैसा नहीं था. वह बैंक का पैसा था. जिसका बैंक मैनेजर ने दुरुपयोग किया है. इस मामले में अभी तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा और भी लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है.
बैंक मैनेजर को सीएसआर फण्ड में रुपये दोगुना करने का लालच देकर फंसाया गया. जिसमें बैंक मैनेजर ने दूसरी ब्रांच से पैसा लाया और अपने ब्रांच में ऑन पेपर दिखा दिया कि पैसा आया है लेकिन बैंक मैनेजर ने कैशियर को रूपये नहीं दिए. उन्होंने सरकारी यानी बैंक के पैसे का दुरूपयोग किया.
पुलिस ने अब तक की विवेचना व पूछताछ से यह स्पष्ट किया है कि आलोक राय इस पूरे गिरोह का सरगना व मास्टरमाइंड है. जिसकी साजिश से अतुल सिंह, मुकेश पाल, शिवा, संजय कुमार पटेल, अतुल विश्वकर्मा और सुनील पटेल के साथ 4 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया. वही आलोक राय के द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक 4 अज्ञात अभियुक्तों ने लूट करने के साथ मैनेजर की हत्या कर दी .पुलिस की टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शिवा, मुकेश पाल, अतुल सिंह, अतुल विश्वकर्मा, संजय पटेल व सुनील कुमार पटेल को गिरफ्तार करते हुए घटना से संबंधित षड्यंत्र का पर्दाफाश किया.
इसे भी पढ़ें- होम्योपैथिक डॉक्टर अरुण का हत्यारा गिरफ्तार, पत्नी की बेवफाई ने ले ली जान